कार्तिक महाराज पर लगे आरोपों को लेकर तथागत राय का तृणमूल पर हमला, कहा– 'एक तीर से दो शिकार की कोशिश'
कोलकाता, 2 जुलाई (हि.स.) । पश्चिम बंगाल भाजपा के पूर्व अध्यक्ष और त्रिपुरा के पूर्व राज्यपाल तथागत राय ने कार्तिक महाराज पर लगे आरोपों को लेकर तृणमूल कांग्रेस पर तीखा हमला बोला है। उन्होंने आरोप लगाया है कि कसबा लॉ कॉलेज में छात्रा से सामूहिक बलात्क
Tathagat Roy


कोलकाता, 2 जुलाई (हि.स.) ।

पश्चिम बंगाल भाजपा के पूर्व अध्यक्ष और त्रिपुरा के पूर्व राज्यपाल तथागत राय ने कार्तिक महाराज पर लगे आरोपों को लेकर तृणमूल कांग्रेस पर तीखा हमला बोला है। उन्होंने आरोप लगाया है कि कसबा लॉ कॉलेज में छात्रा से सामूहिक बलात्कार के मामले में फंसे मनोजीत मिश्रा को बचाने के लिए यह नया षड्यंत्र रचा गया है, जिसमें एक सन्यासी को भी घसीट लिया गया है।

बुधवार को सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए राय ने लिखा, “तृणमूल नेता चोर और जालसाज हैं, यह बात किसी से छिपी नहीं है। उनके कई नेता-मंत्री जेल जा चुके हैं या अब भी सजा काट रहे हैं, लेकिन इतनी मूर्खता और बेशर्मी देखने को मिलेगी, यह नहीं सोचा था।”

उन्होंने आरोप लगाया कि कुछ दिन पहले तृणमूल के एक नेता मनोजीत मिश्रा बलात्कार के आरोप में गिरफ्तार हुआ था। अब उस घटना से ध्यान भटकाने के लिए एक महिला से सन्यासी कार्तिक महाराज के खिलाफ बलात्कार की शिकायत करवाई गई है। उनके शब्दों में, “सर्वत्यागी सन्यासी कार्तिक महाराज के नाम पर न जाने कहां की एक महिला से यह शिकायत करवाई गई कि उन्होंने कभी अतीत में उसके साथ बलात्कार किया था।”

राय ने दावा किया कि यह सब एक सोची-समझी साजिश के तहत किया गया है ताकि मनोजीत के अपराध को ढंका जा सके और साथ ही “लड़ाकू हिंदू साधु” की छवि को धूमिल कर मुस्लिम वोटों को साधा जा सके। उन्होंने लिखा, “एक तीर से दो शिकार – मनोजीत के पाप पर पर्दा भी पड़ जाएगा और हिंदू सन्यासी को बदनाम कर मुसलमानों का वोट भी पक्का कर लेंगे।”

बता दें कि दक्षिण कोलकाता स्थित कसबा लॉ कॉलेज में एक छात्रा से कथित सामूहिक बलात्कार के मामले में आरोपित मनोजीत मिश्रा को पहले ही बर्खास्त किया जा चुका है और उसके खिलाफ कार्रवाई जारी है। वहीं, हाल ही में सन्यासी कार्तिक महाराज के खिलाफ भी कानूनी शिकायत दर्ज होने की बात सामने आई है, जिस पर अब राजनीति गरमा गई है।

हिन्दुस्थान समाचार / ओम पराशर

 

Page Not Found