Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
रांची, 2 जुलाई (हि.स.)। झारखंड आंदोलनकारी जेम्स बोन खलखो के निधन पर आजसू पार्टी के केंद्रीय अध्यबक्ष सुदेश महतो ने गहरा दुःख जताया है।
सुदेश ने बुधवार को स्वर्गीय खलखो के चितरकोटा स्थित आवास पहुंचकर उनके पार्थिव शरीर पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। उन्होंने खलखो के परिजनों के मुलाकात कर उन्हेंने ढाढस बंधाया।
मौके पर सुदेश ने कहा कि जेम्स खलखो का उनके साथ काफी पुराना जुड़ाव रहा है और वे आजसू के जिलाध्यक्ष भी रह चुके थे। उन्होंने आजसू के बैनर तले झारखंड आंदोलन में भाग लिया था।
मौके पर आजसू के प्रवक्ता डॉ देवशरण भगत प्रवीण प्रभाकर, हसन अंसारी, राजेंद्र मेहता, जिला परिषद अध्यक्ष निर्मला भगत, बनमाली मंडल, नईम अंसारी, नूरुल होदा ने भी जेम्स बोन खलखो के श्रद्धांजलि दी।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / Vinod Pathak