बरेली में स्मैक फैक्ट्री का भंडाफोड़, मणिपुर से आता था कच्चा माल, छह तस्कर गिरफ्तार
बरेली, 02 जुलाई (हि.स.) । इज्जतनगर पुलिस और एसओजी टीम ने बुधवार काे पुराने खंडहर में चल रही स्मैक फैक्ट्री पर छापा मारते हुए छह तस्करों को गिरफ्तार किया है। इनके कब्जे से करोड़ों की स्मैक, नकदी और स्मैक बनाने का सामान बरामद हुआ है। तस्करों का यह गिरो
इज्जतनगर पुलिस और एसओजी की संयुक्त कार्रवाई में बरामद स्मैक, नकदी और उपकरणों के साथ आरोपी तस्कर


बरेली, 02 जुलाई (हि.स.) । इज्जतनगर पुलिस और एसओजी टीम ने बुधवार काे पुराने खंडहर में चल रही स्मैक फैक्ट्री पर छापा मारते हुए छह तस्करों को गिरफ्तार किया है। इनके कब्जे से करोड़ों की स्मैक, नकदी और स्मैक बनाने का सामान बरामद हुआ है। तस्करों का यह गिरोह मणिपुर से कच्चा माल मंगवाकर यहां स्मैक तैयार करके आसपास के जिलों में सप्लाई करता था।

एसपी सिटी मानुष पारिक ने पत्रकाराें काे बताया कि रेलवे रोड नंबर-पांच स्थित एक पुराने खंडहर में स्मैक बनाने की फैक्ट्री चल रही थी। एक सूचना पर पुलिस ने फैक्ट्री में छापा मारा। माैके से पुलिस ने फतेहगंज पश्चिमी नई बस्ती निवासी अकरम, आसिफ, जावेद, राशिद, ग्राम मनकारी निवासी आदेश तिवारी और तिलियापुर निवासी हारून काे गिरफ्तार किया है। अफजाल मुल्ला और उस्मान कुरैशी फरार हैं। खंडहर में संचालित अवैध फैक्ट्री से पुलिस काे 3.5 करोड़ रुपये कीमत की तीन किलो 526 ग्राम स्मैक, 1.46 लाख रुपये नकद, दो वाहन, और स्मैक बनाने के उपकरण भी मिले हैं।

पूछताछ में मुख्य आरोपित अकरम ने कबूल किया कि वह पहले भी स्मैक तस्करी के मामले में जेल जा चुका है। वह मणिपुर से ‘मार्फिन’ नामक कच्चा माल मंगवाता और बरेली में स्मैक तैयार करता था। इस काम में उसके साथी आसिफ, हारून, जावेद, राशिद और आदेश तिवारी भी शामिल थे।

स्मैक काे तैयार कर तस्कर उसे आसिफ, भूरा, आरिफ, साजन और अन्य सहयोगियों के जरिये बरेली व आसपास के जिलों में सप्लाई करते थे। गिरोह के सदस्य आपस में मोबाइल फोन के माध्यम से सम्पर्क में रहते थे और वितरण से पहले स्मैक को पुराने खंडहर में तैयार करते थे।

एसएसपी अनुराग आर्य ने इस बड़ी सफलता के लिए टीम को सराहना पत्र देने की घोषणा की है। पुलिस अब फरार चल रहे दोनों तस्करों की तलाश में जुट गई है।

हिन्दुस्थान समाचार / देश दीपक गंगवार