नेपाल सीआईबी ने ठगी करने वाले 6 चीनी नागरिकों सहित 52 लोगों को गिरफ्तार किया
काठमांडू, 02 जुलाई (हि.स.)। नेपाल में ठगी करने के आरोप में नदिया केन्द्रीय अनुसंधान ब्यूरो (सीआईबी) ने 6 चीनी नागरिक सहित 52 लोगों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किये गए चीनी नागरिक ऑनलाइन डेटिंग और गैंबलिंग एप के जरिए ठगी का धंधा चला रहे थे। सीआईब
नेपाल के गिरफ्तार चीनी नागरिक


काठमांडू, 02 जुलाई (हि.स.)। नेपाल में ठगी करने के आरोप में नदिया केन्द्रीय अनुसंधान ब्यूरो (सीआईबी) ने 6 चीनी नागरिक सहित 52 लोगों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किये गए चीनी नागरिक ऑनलाइन डेटिंग और गैंबलिंग एप के जरिए ठगी का धंधा चला रहे थे।

सीआईबी के प्रवक्ता युवराज खड़का ने बताया कि गोपनीय सूचना के आधार पर राजधानी काठमांडू के ललितपुर इलाके में छापामारी कर चीनी नागरिकों को गिरफ्तार किया गया। खड़का ने कहा कि नेपाल में एक आईटी कंपनी रजिस्टर्ड करके किराए पर पांच मंजिला लेकर कॉल सेंटर के बहाने ठगी का कारोबार किया जा रहा था। यह चीनी गिरोह डेटिंग एप के जरिए युवतियों को पैसे का लालच देकर उसने फोटो अपलोड कराता और फिर लड़कों से उसी फोटो के आधार पर गैंबलिंग एप से पैसे की ठगी करता था। प्रवक्ता खड़का ने बताया कि छापेमारी के दौरान इनके पास से करीब 14 लाख रुपये नगद, 52 लैपटॉप, 46 मोबाइल फोन बरामद किया गया है।

सीआईबी ने बताया है कि ऑनलाइन गैंबलिंग से कमाए पैसे से क्रिप्टो करेंसी का कारोबार किए जाने की बात सामने आई है। छापेमारी के दौरान बरामद किए गए लैपटॉप और फोन की प्रारंभिक जांच से अब तक 50 करोड़ से अधिक का क्रिप्टो कारोबार होने का अनुमान लगाया गया है।गिरफ्तार किए गए सभी 6 चीनी नागरिकों को सात दिनों के लिए पुलिस रिमांड पर लिया गया है, जबकि बाकी नेपाली नागरिकों के खिलाफ जांच अभी भी जारी है। उन्हें जांच पूरी होने तक साप्ताहिक रूप से हाजिर होने को कहा गया है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / पंकज दास