Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
रांची, 2 जुलाई (हि.स.)। डोरंडा महाविद्यालय की नेशनल सर्विस स्कीम (एनएसएस) इकाई 1, 2 और 3 की ओर से बुधवार को नामकुम प्रखंड स्थित खिजरी गांव में सात दिवसीय विशेष शिविर की शुरुआत हुई। उद्घाटन समारोह में कॉलेज के प्राचार्य डॉ. राज कुमार शर्मा, रांची विश्वविद्यालय के एनएसएस कार्यक्रम समन्वयक डॉ. ब्रजेश कुमार, पूर्व जिला परिषद सदस्य आरती कुजूर, कार्यक्रम पदाधिकारी डॉ. कंचन मुंडा और डॉ. एमलीन केरकेट्टा शामिल हुए।
शिविर के पहले दिन स्वच्छता और नशा मुक्ति के संदेश के साथ एक जागरूकता रैली निकाली गई। इस शिविर में कुल 150 स्वयंसेवक भाग ले रहे हैं। प्राचार्य डॉ. शर्मा ने कहा कि युवा सामाजिक परिवर्तन के प्रमुख वाहक होते हैं और ऐसे शिविरों से उनमें रचनात्मक सोच और सेवा भावना का विकास होता है।
मुख्य वक्ता डॉ. ब्रजेश कुमार ने एनएसएस को युवाओं के सर्वांगीण विकास का सशक्त माध्यम बताया। शिविर के दौरान स्वयंसेवकों को पर्यावरण संरक्षण, स्वास्थ्य जागरूकता, नशा मुक्ति, साक्षरता, सड़क सुरक्षा और सरकारी योजनाओं से अवगत कराया जाएगा। कार्यक्रम में शिक्षिका वीणा, आरती कुजूर समेत अन्य वक्ताओं ने भी संबोधित किया। शिविर को सफल बनाने में एनएसएस टीम लीडर्स बॉबी, कंचन, अंश, ऋषभ, नायाब, वर्षा, शालिनी, प्रभात, जरीन, सोनम सहित सभी का योगदान सराहनीय रहा।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / Manoj Kumar