Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
रुड़की, 2 जुलाई (हि.स.)। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रमेन्द्र सिंह डोबाल के निर्देशन में चलाए जा रहे अपराधियों के विरुद्ध अभियान में हरिद्वार पुलिस को बड़ी सफलता मिली है।
कोतवाली गंगनहर पुलिस ने अंतरराज्यीय वाहन चोर गिरोह के खिलाफ कार्रवाई करते हुए कुल नौ चोरी के वाहन बरामद कर लिए हैं। इनमें दो चारपहिया और सात दोपहिया वाहन शामिल हैं। गिरोह के चार सदस्यों को गिरफ्तार किया गया है, जिनमें एक नाबालिग भी है, जबकि एक अन्य आरोपित फरार है, जिसकी तलाश जारी है।
एसएसपी डोबाल ने बताया कि 01 जुलाई को कोतवाली क्षेत्र में तीन अलग-अलग स्थानों पर कार्रवाई की गई। पहली घटना में मंगलौर-सालियर हाईवे पर चेकिंग के दौरान एक संदिग्ध क्रेटा कार को रोका गया। जांच में पता चला कि यह वाहन पूर्व में चोरी हुआ था, और इस संबंध में कोतवाली गंगनहर में मामला दर्ज है। वाहन चालक अजय पुत्र बीरपाल निवासी अलीगढ़ को मौके से हिरासत में लिया गया।
दूसरी कार्रवाई में रुड़की-सालियर अंडरपास के पास से दो युवकों व एक नाबालिग को पकड़ा गया। पूछताछ में खुलासा हुआ कि आरोपी वाहन चोरी कर उन्हें स्वामी विवेकानंद कॉलेज मार्ग के सामने स्थित बाग में छिपा कर रखते थे, और बाद में मॉडिफाई कर बेचते थे। पुलिस ने उनकी निशानदेही पर सात दोपहिया वाहन बरामद किए, जिनमें कुछ पर मुकदमे दर्ज थे और कुछ बिना नंबर प्लेट के लावारिस हाल में मिले हैं। गिरफ्तार आरोपियों में फारूख फरीदी निवासी मंगलौर, मोहसिन उर्फ काला निवासी माधोपुर और एक विधि विवादित किशोर शामिल हैं।
तीसरी घटना में पुलिस को सूचना मिली कि पनियाला तिराहे के पास से एक चोरी की सिलेरियो कार गुजरने वाली है। मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने वाहन को रोकने का प्रयास किया, लेकिन चालक वाहन छोड़कर फरार हो गया। उक्त कार के संबंध में पूर्व में चोरी की रिपोर्ट दर्ज थी।
एसएसपी डोबाल ने कहा, हरिद्वार पुलिस पूरी मुस्तैदी से वाहन चोर गिरोहों पर कार्रवाई कर रही है। कुछ अन्य गिरोह हमारी रडार पर हैं और जल्द ही उनसे जुड़े मामलों का भी खुलासा किया जाएगा।
इस पूरी कार्रवाई में प्रभारी निरीक्षक आरके सकलानी के नेतृत्व में पुलिस टीम में उप निरीक्षक अजय शाह, प्रवीण बिष्ट, मनीष कवि, साइबर सेल के ओसाब खान, कांस्टेबल इसरार, नितिन, प्रभाकर थपलियाल, पवन नेगी, मनमोहन सिंह, अजय दत्त, अजयवीर, राकेश राणा एवं अर्जुन शामिल रहे।
हिन्दुस्थान समाचार / Ajay Saini