एसटीएफ ने बिहार राज्य से लाई गई करोड़ों ऑक्सीटोसिन इंजेक्शन पकड़ा, तीन गिरफ्तार
लखनऊ, 02 जुलाई (हि.स.)। यूपी एसटीएफ और एफएसडीए की टीम ने बुधवार काे सयुंक्त कार्रवाई करते हुए मोहान रोड से 1.20 करोड़ रुपये कीमत की प्रतिबंधित ऑक्सीटोसिन इंजेक्शन बरामद किया। इस दौरान तीन लोग गिरफ्तार किये गए हैं। एसटीएफ के अपर पुलिस अधीक्षक अमित न
गत्ते में पैक करोड़ों ऑक्सीटोसिन इंजेक्शन


लखनऊ, 02 जुलाई (हि.स.)। यूपी एसटीएफ और एफएसडीए की टीम ने बुधवार काे सयुंक्त कार्रवाई करते हुए मोहान रोड से 1.20 करोड़ रुपये कीमत की प्रतिबंधित ऑक्सीटोसिन इंजेक्शन बरामद किया। इस दौरान तीन लोग गिरफ्तार किये गए हैं।

एसटीएफ के अपर पुलिस अधीक्षक अमित नागर ने बताया कि पिछले कुछ दिनों से एसटीएफ को बिहार राज्य से अवैध तरीके से प्रतिबंधित ऑक्सीटोसिन इंजेक्शन की तस्करी हो रही है। इसके लिए टीम को गठित कर ऐसे गिरोह को पकड़ने के लिए लगाया गया है। बुधवार को एक सूचना के बाद टीम ने लखनऊ में काकोरी के मोहान रोड स्थित बुद्धेश्वर चौराहे से तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। इनकी पहचान लखनऊ के मायापुरम निवासी अनमोल पाल, अवधेष पाल और सीतापुर निवासी खगेश्वर के रूप में हुई हैं। इनके पास से 12 हजार रुपये नकद 5,87,880 एमएल ऑक्सीटोसिन इंजेक्शन सहित अन्य चीजें बरामद हुई है। ऑक्सीटोसिन इंजेक्शन की बाजार में कीमत 1.20 करोड़ रुपये हैं।

अभियुक्तों ने बताया कि उनका एक गिरोह लखनऊ में सक्रिय है जो आसपास के जिलों में यह इंजेक्शन सप्लाई करता है। बिहार राज्य से हाई डेनिसिटी के ऑक्सीटोसिन इंजेक्शन पार्सल के माध्यम से मिनरल वाटर बताकर मंगाते हैं। इसके बाद जरूरत के हिसाब से अलग—अलग साइज के एम्पुल में पैक करके उसकी सप्लाई लखनऊ और आसपास के जिलों में करते हैं। इस इंजेक्शन का इस्तेमा पशुओं के दुध निकालने, सब्जियों, फलों को कम समय से अधिक विकसित होने के लिए किया जाता है। अभियुक्तों के खिलाफ अग्रिम कार्रवाई के लिए काकोरी पुलिस के सुपुर्द कर ऑक्सीटोसिन इंजेक्शन की बिहार से सप्लाई करने वालों के बारे में जानकारी जुटाई जा रही है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / दीपक