महिलाओं, युवाओं समेत सभी को भाजपा सरकार ने किया निराश : डिंपल यादव
गोरखपुर पहुंची सांसद डिंपल यादव, सपा नेताओं के घर जाकर जताई शोक संवेदना
गोरखपुर पहुंची सपा सांसद डिंपल यादव सपा नेताओं के घर जाकर जताई शोक संवेदना*


गोरखपुर पहुंची सपा सांसद डिंपल यादव सपा नेताओं के घर जाकर जताई शोक संवेदना*


गोरखपुर पहुंची सपा सांसद डिंपल यादव सपा नेताओं के घर जाकर जताई शोक संवेदना*


गोरखपुर पहुंची सपा सांसद डिंपल यादव सपा नेताओं के घर जाकर जताई शोक संवेदना*


गोरखपुर पहुंची सपा सांसद डिंपल यादव सपा नेताओं के घर जाकर जताई शोक संवेदना*


गोरखपुर पहुंची सपा सांसद डिंपल यादव सपा नेताओं के घर जाकर जताई शोक संवेदना*


गोरखपुर पहुंची सपा सांसद डिंपल यादव सपा नेताओं के घर जाकर जताई शोक संवेदना*


गोरखपुर पहुंची सपा सांसद डिंपल यादव सपा नेताओं के घर जाकर जताई शोक संवेदना*


गोरखपुर, 2 जुलाई (हि.स.)। सपा सांसद डिंपल यादव गोरखपुर में गौरव प्रकाश की माता महिला सभा की पूर्व जिलाध्यक्ष मीना यादव के निधन पर शोक जताने पहुँचीं । वहीं उन्होंने सपा नेता आशुतोष गुप्ता के घर पहुंचकर उनके पिता पूर्व जिला कोषाध्यक्ष सतेन्द्र गुप्ता के निधन पर भी शोक जताया।

मीडिया से बात करते हुए सपा सांसद डिंपल यादव ने कहा कि, भारतीय जनता पार्टी की सरकार ने देश में महिलाओं, युवाओं समेत सभी को निराश किया है। लोगों से बीजेपी ने जो भी वादे किए थे उसे पूरा न करके उसने लोगों को निराश किया है। यही नहीं बीजेपी और उसके कार्यकर्ताओं के द्वारा विरोधी दल के नेताओं के साथ ऐसे आचरण पेश किए जा रहे हैं जिसका लोकतंत्र में कहीं कोई स्थान नहीं है। पिछले दिनों गोरखपुर आए समाजवादी पार्टी का प्रतिनिधिमंडल ऐसे ही संविधान विरुद्ध आचरण का शिकार हुआ। जबकि विरोधी दल के नेताओं को भी हक है कि वह किसी भी क्षेत्र में पीड़ित- परेशान नागरिकों का हाल जान सकें। लेकिन गोरखपुर में उनके पार्टी के वरिष्ठ नेताओं जिसमें विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष माता प्रसाद पांडेय और विधान परिषद में नेता प्रतिपक्ष लाल बिहारी यादव समेत प्रतिनिधि मंडल के लोग व्यापारियों से मुलाकात करने जा रहे थे । उनके साथ हुई घटना संविधान के विरुद्ध है। समाजवादी पार्टी सभी का सम्मान करती है। सबको साथ लेकर चलती है।

डिंपल यादव बुधवार को गोरखपुर में एक निजी कार्यक्रम में शिरकत करने आई थी। सपा जिलाध्यक्ष ब्रजेश कुमार गौतम के आवास पहुंचकर उनके परिजनों से मुलाकात कर एयरपोर्ट के लिए रवाना हुई। इस दौरान प्रमुख रूप से जिलाध्यक्ष ब्रजेश कुमार गौतम, महानगर अध्यक्ष शब्बीर कुरैशी, जिला महासचिव रामनाथ यादव, अवधेश यादव, रजनीश यादव, सुनील सिंह, रवि यादव, मृत्युंजय यादव बिट्टू, आशुतोष गुप्ता मैना भाई अरविंद शुक्ला गौरव प्रकाश सन्तोष यादव सच्चिदानंद यादव राहुल यादव एहतेशाम खान जितेंद्र श्रीवास्तव सन्तोष गौड़, अशोक चौहान, आजम लारी, अमित शाही, फिरदौस आलम, राम आशीष यादव, गोली यादव, राजन शाही, इमरान खान आदि मौजूद रहे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / प्रिंस पाण्डेय