Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
रांची, 2 जुलाई (हि.स.)। रोटरी क्लब ऑफ रांची ने सामाजिक उत्तरदायित्व निभाते हुए थडपखना स्थित छोटानागपुर गर्ल्स प्राइमरी और उच्च विद्यालय को गोद लिया है। क्लब ने इस विद्यालय को शैक्षणिक संसाधनों से समृद्ध कर एक हैप्पी स्कूल के रूप में विकसित करने का संकल्प लिया है। बुधवार को आयोजित समारोह में कक्षा दो के बच्चों के लिए 10 नए डेस्क-बेंच और एक अलमारी भेंट की गई।
कार्यक्रम का उद्घाटन पूर्व डिस्ट्रिक्ट गवर्नर अजय छाबड़ा और राजीव मोदी ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया। मौके पर रोट्रैक्ट क्लब ऑफ राइजिंग की ओर से बच्चों के लिए तकनीक, कला, कौशल विकास और सामान्य ज्ञान पर आधारित नियमित कक्षाएं शुरू करने की घोषणा की गई।
इस दौरान बच्चों के बीच खाद्य सामग्री का वितरण भी किया गया। विद्यालय के खेल मैदान को बैडमिंटन कोर्ट और फुटबॉल मैदान में बदलने की योजना है, ताकि विद्यार्थियों के शारीरिक विकास को भी बढ़ावा मिल सके। क्लब अध्यक्ष अमित अग्रवाल ने कहा कि सत्र 2025-26 में हैप्पी स्कूल का निर्माण हमारा प्रमुख लक्ष्य है।
कार्यक्रम में डॉ अनिल पांडेय, आस्था बेहल, शाहिद पाल, कांता मोदी, प्रकाश सरावगी सहित कई सदस्य शामिल हुए।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / Manoj Kumar