Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
मीरजापुर, 2 जुलाई (हि.स.)। जिले में यातायात व्यवस्था को सुदृढ़ करने की दिशा में एक अहम कदम उठाते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सोमेन वर्मा ने बुधवार को पुलिस लाइन स्थित यातायात कार्यालय के नवीनीकरण कार्य का लोकार्पण किया।
कार्यक्रम के दौरान एसएसपी ने फीता काटकर एवं शिलापट्ट का अनावरण कर नवनिर्मित कार्यालय का उद्घाटन किया। इसके पश्चात उन्होंने पुलिस बल के अधिकारियों एवं कर्मचारियों के साथ बैठक कर जनपद में सुगम एवं सुरक्षित यातायात व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए। एसएसपी ने कहा कि नवीनीकृत कार्यालय से यातायात नियंत्रण की व्यवस्था और अधिक सशक्त होगी तथा आम जनता को सुगम यातायात का लाभ मिलेगा।
इस अवसर पर अपर पुलिस अधीक्षक (ऑपरेशन) ओम प्रकाश सिंह, क्षेत्राधिकारी ऑपरेशन, क्षेत्राधिकारी यातायात, प्रतिसार निरीक्षक सहित पुलिस विभाग के कई अधिकारी एवं कर्मचारी मौजूद रहे।
हिन्दुस्थान समाचार / गिरजा शंकर मिश्रा