Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
जम्मू, 2 जुलाई (हि.स.)। सामाजिक गतिविधियों में राजू जंडियाल ने तिरूपति बालाजी मंदिर के अधीक्षक आर.सी. को सम्मानित किया। सुब्रमण्यम और मंदिर निरीक्षक साई कृष्णा ने उन्हें बावे वाली माता की तस्वीर भेंट की। उन्होंने जम्मू में मंदिर के उत्कृष्ट प्रबंधन के लिए अधीक्षक सुब्रमण्यम और मंदिर निरीक्षक साई कृष्णा दोनों की प्रशंसा की। मीडिया से बात करते हुए राजू जंडियाल ने मंदिर की स्वच्छता, सुरक्षा और समग्र वातावरण बनाए रखने में उनके सराहनीय प्रयासों पर प्रकाश डाला।
उन्होंने कहा कि मंदिर में आने वाले श्रद्धालु व्यवस्थाओं, विशेषकर स्वच्छता और सुरक्षा उपायों से बेहद संतुष्ट हैं। जम्मू के माजिन क्षेत्र में स्थित यह मंदिर उनके समर्पण के कारण शांति और भक्ति का स्थान बन गया है। जंडियाल ने जम्मू के लोगों से आग्रह किया कि वे तिरुपति बालाजी मंदिर जाएं भगवान वेंकटेश्वर का आशीर्वाद लें और दिव्य उपस्थिति और सुव्यवस्थित वातावरण का प्रत्यक्ष अनुभव करें।
हिन्दुस्थान समाचार / रमेश गुप्ता