राज्यपाल ने राजभवन में की शैक्षिक योजनाओं एवं नवाचार संबंधी समीक्षा बैठक
लखनऊ,02 जुलाई (हि.स.)। उत्तर प्रदेश की राज्यपाल एवं राज्य विश्वविद्यालयों की कुलाधिपति आनंदीबेन पटेल की अध्यक्षता में बुधवार को राजभवन, लखनऊ में डॉ0 ए0पी0जे0 अब्दुल कलाम तकनीकी विश्वविद्यालय, लखनऊ के सहयुक्त राजकीय इंजीनियरिंग कॉलेज बस्ती, गोण्डा, मि
राज्यपाल ने राजभवन में की शैक्षिक योजनाओं एवं नवाचार संबंधी समीक्षा बैठक


लखनऊ,02 जुलाई (हि.स.)। उत्तर प्रदेश की राज्यपाल एवं राज्य विश्वविद्यालयों की कुलाधिपति आनंदीबेन पटेल की अध्यक्षता में बुधवार को राजभवन, लखनऊ में डॉ0 ए0पी0जे0 अब्दुल कलाम तकनीकी विश्वविद्यालय, लखनऊ के सहयुक्त राजकीय इंजीनियरिंग कॉलेज बस्ती, गोण्डा, मिर्जापुर तथा प्रतापगढ़ की कार्यप्रगति, निर्माण, पठन-पाठन, शैक्षिक योजनाओं एवं नवाचार संबंधी समीक्षा बैठक संपन्न हुई।

राज्यपाल ने समीक्षा बैठक के दौरान नवगठित राजकीय इंजीनियरिंग महाविद्यालयों के निर्माण कार्यों में विद्यार्थियों की मूलभूत सुविधाओं को सर्वाेच्च प्राथमिकता देने के निर्देश देते हुए कहा कि इन महाविद्यालयों में रसोईघर (किचन) बड़ा एवं व्यवस्थित होना चाहिए, जहाँ राशन भंडारण, बेसिन, वॉशिंग एरिया आदि की समुचित व्यवस्था हो। उन्होंने कक्षाओं में ऐसे प्लेटफार्म बनाए जाने पर बल दिया, जिन पर खड़े होकर शिक्षक सुविधा से अध्यापन कार्य कर सकें।राज्यपाल ने वृक्षारोपण को अनिवार्य बताते हुए निर्देश दिए कि प्रत्येक महाविद्यालय परिसर में नीम एवं पीपल जैसे पाैधाें का रोपण किया जाए। उन्होंने ’माँ गार्डन’ विकसित करने का निर्देश देते हुए कहा कि हर विद्यार्थी, शिक्षक एवं आगंतुक अपनी माँ के नाम से एक पाैध अवश्य लगाए और वह स्थान विद्यार्थियों के बैठने, आत्मचिंतन और प्रकृति से जुड़ने का माध्यम बने। साथ ही, उन्होंने ’मियावाकी वन’ स्थापित किए जाने और खेलों के आयोजन हेतु उपयुक्त मैदान की व्यवस्था पर भी बल दिया।

राज्यपाल ने यह भी निर्देश दिया कि यदि महाविद्यालय परिसर में स्थान उपलब्ध हो तो वहाँ स्विमिंग पूल भी बनाया जाए, ताकि विद्यार्थियों को खेल एवं शारीरिक फिटनेस से संबंधित आवश्यक सुविधाएँ मिल सकें। उन्होंने कहा कि इस प्रकार के समावेशी निर्माण कार्य अन्य विश्वविद्यालयों के परिसरों में भी अपनाए जाएँ।

हिन्दुस्थान समाचार / बृजनंदन