Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
मधुबनी, 2 जुलाई (हि.स.)। जिला मुख्यालय स्थित सदर अंचल रहिका के अंचलाधिकारी व नाजिर को निगरान विभाग द्वारा बुधवार की देर शाम रिश्वत लेते गिरफ्तार किया गया।
मधुबनी में विजिलेंस का छापेमारी से हड़कंप मच गया। जानकारी के मुताबिक बुधवार शाम सदर क्षेत्र रहिका अंचल के अंचलाधिकारी अभय कुमार को गिरफ्तार किया गया। सी ओ अभय कुमार के साथ नाजिर आदित्य कुमार को भी गिरफ्तार किया गया। विजिलेंस टीम ने एक जमीन के मामला में तैंतीस हजार रूपया बतौर रिश्वत लेते रंगे हाथ इनको गिरफ्तार किया है।
निजी व्यक्ति से जमीन मामले में सी ओ व नाजिर रिश्वत ले रहे थे।निगरानी जत्था में पुलिस उपाधीक्षक राजन प्रसाद सिंह सहित अन्य पदाधिकारी सम्मिलित थे ।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / लम्बोदर झा