Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
रांची, 02 जुलाई (हि.स.)। रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) ने रांची रेलवे स्टेशन पर विस्फोटक पदार्थों की जांच को लेकर विशेष सघन अभियान चलाया। आरपीएफ पोस्ट रांची की ओर से आरपीएफ डीएससी पवन कुमार के निर्देशानुसार रांची रेलवे स्टेशन पर विस्फोटक पदार्थों की जांच और विध्वंस विरोधी उपायों के तहत एक विशेष सघन जांच अभियान संचालित किया गया।
इस अभियान के दौरान प्लेटफॉर्म पर यात्रियों के सामान, बैग, स्टेशन परिसर में स्थित कूड़ेदान, मुख्य प्रवेश द्वार, स्टेशन के आगमन क्षेत्र, पार्किंग में खड़े सभी वाहनों और ट्रेनों का विधिवत निरीक्षण किया गया। इस अभियान का उद्देश्य रेलवे स्टेशन एवं यात्रियों की सुरक्षा सुनिश्चित करना था। अभियान के दौरान कोई भी संदिग्ध वस्तु अथवा विस्फोटक सामग्री बरामद नहीं हुई। आरपीएफ ने कहा कि रेल प्रशासन यात्रियों की सुरक्षा के प्रति सदैव तत्पर है। ऐसे सघन जांच अभियान भविष्य में भी समय-समय पर जारी रहेंगे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / विकाश कुमार पांडे