Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
लखनऊ,02 जुलाई (हि.स.)। राजधानी लखनऊ स्थित डा. राम मनोहर लोहिया आयुर्विज्ञान संस्थान के 26 विभागों में 166 नये चिकित्सकों की नियुक्ति हुई है। नये चिकित्सकों की तैनाती से लोहिया संस्थान में आने वाले मरीजों को उच्चतम गुणवत्ता की स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध होंगी। नव नियुक्त फैकल्टी सदस्यों में 06 प्रोफेसर,31 एसोसिएट प्रोफेसर और 129 असिस्टेंट प्रोफेसर की नियुक्तियां की गई हैं।
लोहिया संस्थान के निदेशक प्रो. डॉ. सी. एम. सिंह ने कहा कि ये नियुक्तियाँ न केवल चिकित्सा शिक्षा को सुदृढ़ करेंगी बल्कि अनुसंधान की गुणवत्ता को बढ़ावा देने और संपूर्ण रोगी देखभाल को बेहतर बनाने में भी सहायक सिद्ध होंगी। उन्होंने कहा कि “इन नियुक्तियों के साथ, हमने संस्थान में फैकल्टी की संख्या को दोगुने से अधिक कर लिया है, जो उत्तर प्रदेश सरकार की उस दूरदृष्टि के अनुरूप है जिसके तहत प्रदेश की जनता को सर्वोत्तम चिकित्सा सेवाएं प्रदान की जाएं। फैकल्टी का यह विस्तार संस्थान के शैक्षणिक कार्यक्रमों को गति देने के साथ-साथ रोगी केंद्रित तृतीयक देखभाल के प्रति हमारी प्रतिबद्धता को भी सशक्त करता है।
इन विभागों में की गई हैं नियुक्तियांएनेस्थीसिया, एनाटॉमी, बायोकैमिस्ट्री, कार्डियोवैस्कुलर एंड थोरासिक सर्जरी (CVTS), कार्डियोलॉजी, क्लिनिकल हीमैटोलॉजी, कम्युनिटी मेडिसिन, डेंटिस्ट्री, डर्मेटोलॉजी, इमरजेंसी मेडिसिन, एंडोक्राइन सर्जरी, एंडोक्रिनोलॉजी, फॉरेंसिक मेडिसिन, जनरल मेडिसिन, जनरल सर्जरी, गैस्ट्रोएंटरोलॉजी, गैस्ट्रोसर्जरी, हॉस्पिटल एडमिनिस्ट्रेशन, मेडिकल ऑन्कोलॉजी, माइक्रोबायोलॉजी, नेफ्रोलॉजी, न्यूरोसर्जरी, न्यूक्लियर मेडिसिन, प्रसूति एवं स्त्री रोग तथा नेत्र रोग।
हिन्दुस्थान समाचार / बृजनंदन