Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
बीजापुर, 2 जुलाई (हि.स.)। छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले के मद्देड़ थाना क्षेत्र अंर्तगत सिराकोंटा-दंपाया के मध्य स्थित जंगल में नक्सलियों द्वारा लगाये गये प्रेशर आईईडी की चपेट में आने से बुधवार काे एक ग्रामीण विशाल गोटे (32 वर्ष) निवासी पेगड़ापल्ली के पैर के चिथड़े उड़ गए। जगदलपुर के मेडिकल कॉलेज में उसका उपचार जारी है। ग्रामीणाें ने इसकी जानकारी पुलिस को दे दी है। बीजापुर एएसपी चंद्रकांत गवर्णा ने इसकी पुष्टि करते हुए कहा कि मामले की जांच की जा रही है।
बीजापुर एएसपी ने बताया कि अनुसार ग्राम पेगड़ापल्ली निवासी ग्रामीण विशाल गोटे सिराकोंटा-दंपाया के जंगल से फुटू (प्राकृतिक मशरूम) निकालने के लिए गया था। लेकिन उस इलाके में नक्सलियों ने जवानों को नुकसान पहुंचाने के लिए पहले से ही प्रेशर आईईडी प्लांट कर रखी हुई थी। इस दौरान ग्रामीण का पैर प्रेशर आईईडी पर आ गया, जिससे जोर का धमाका हुआ। प्रेशर आईईडी के विस्फोट में ग्रामीण के पैर के चिथड़े उड़ गए। जिस समय धमाका हुआ उस समय गांव के कुछ और ग्रामीण भी वहां मौजूद थे। धमाके की आवाज सुनकर वे सभी मौके पर पहुंच गए। इसके बाद ग्रामीणों ने घायल को पहले मद्देड़ अस्पताल लाया। यहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे जिला अस्पताल और फिर जगदलपुर मेडिकल कॉलेज के लिए रेफर कर दिया गया है।
हिन्दुस्थान समाचार / राकेश पांडे