प्रयागराज: ब्लाकवार रोजगार मेले में 569 युवाओं का हुआ चयन
प्रयागराज, 02 जुलाई (हि.स.)। क्षेत्रीय सेवायोजन कार्यालय प्रयागराज के द्वारा ब्लॉकवार रोजगार मेले में 16 जून से 2 जुलाई के मध्य कुल 569 अभ्यर्थियों का चयन हुआ। यह जानकारी क्षेत्रीय सेवायोजन कार्यालय ने दी। क्षेत्रीय सेवायोजन कार्यालय से जारी सूचना
रोजगार मेले का प्रतीकात्मक छाया चित्र


प्रयागराज, 02 जुलाई (हि.स.)। क्षेत्रीय सेवायोजन कार्यालय प्रयागराज के द्वारा ब्लॉकवार रोजगार मेले में 16 जून से 2 जुलाई के मध्य कुल 569 अभ्यर्थियों का चयन हुआ। यह जानकारी क्षेत्रीय सेवायोजन कार्यालय ने दी।

क्षेत्रीय सेवायोजन कार्यालय से जारी सूचना के मुताबिक जनपद के बहरिया, फूलपुर, सोरांव, मऊआइमा, होलागढ़, कौड़िहार, श्रृंगवेरपुर, सहसों, बहादुरपुर, सैदाबाद, हंडिया, प्रतापपुर,शंकरगढ़, बारा, कौंधियारा, धनूपुर, चाका, करछना, उरुवा, मेजा, कोरांव, खीरी, भगवतपुर समेत कुल 23 विकास खण्डों में 16 जून से 2 जुलाई तक रोजगार मेला लगाया गया। जिसमें कुल 988 अभ्यर्थी शामिल हुए जिसमें 569 अभ्यर्थियों का चयन हुआ है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / रामबहादुर पाल