Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
बरेली, 02 जुलाई (हि.स.)। बहेड़ी थाना क्षेत्र में बुधवार सुबह पुलिस और बदमाश के बीच मुठभेड़ हो गई। जवाबी कार्रवाई में पुलिस की गाेली से बदमाश घायल हुआ, जिसे गिरफ्तार कर लिया गया। आरोपित की पहचान तौफीक उर्फ गुड्डू पुत्र लल्ला खां निवासी खजुआ जागीर, थाना शेरगढ़ के रूप में हुई है।
थाना प्रभारी ने बताया कि दाे जुलाई की सुबह बहेड़ी पुलिस टीम गश्त पर थी। जब टीम पाॅलिटेक्निक कॉलेज की पुरानी बिल्डिंग के पास पहुंची, तो एक व्यक्ति संदिग्ध अवस्था में कॉलेज की दीवार के पास खड़ा दिखाई दिया। टोके जाने पर उसने भागने की कोशिश की और पुलिस टीम पर फायर किया। पुलिस ने आत्मरक्षार्थ जवाबी फायरिंग की, जिसमें बदमाश के पैर में गोली लग गई। घायल बदमाश को गिरफ्तार कर सीएचसी बहेड़ी भेजा गया। पुलिस ने मौके से एक 315 बोर तमंचा, एक जिंदा कारतूस, एक खोखा कारतूस और चोरी करने के उपकरण (कट्टर, संबल आदि) बरामद किए हैं।
थाना प्रभारी ने बताया कि तौफीक उर्फ गुड्डू पर लूट, चोरी, गैंगस्टर एक्ट, अवैध असलहा निर्माण आदि गंभीर धाराओं में करीब 28 मुकदमे दर्ज हैं। वह थाना शेरगढ़ का घोषित हिस्ट्रीशीटर भी है। पुलिस ने इस मामले में भी मुकदमा दर्ज कर लिया है।
हिन्दुस्थान समाचार / देश दीपक गंगवार