Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
फिरोजाबाद, 02 जुलाई (हि.स.)। पुलिस ने गैंगस्टर एक्ट के तहत बुधवार को थाना रसूलपुर ने एसएसपी सौरभ दीक्षित के निर्देशन में आरोपित मायाराम की 4 लाख 23 हजार रुपये की अचल सम्पत्ति को कुर्क किया है।
थाना लाइनपार क्षेत्र के गांव दतौजी खुर्द निवासी मायाराम पुत्र मानिकचंद्र पर आरोप है कि उसने लगातार अपराध कर अवैध सम्पत्ति अर्जित की। पुलिस ने राजस्व टीम के साथ मिलकर आरोपित की कृषि भूमि को कुर्क किया है। यह जमीन मौजा सेरव तहसील बाह, आगरा में स्थित है। इसका कुल क्षेत्रफल 0.4233 हेक्टेयर है।
आरोपित के खिलाफ थाना लाइनपार में जुआ अधिनियम की धारा 13 के तहत दो मामले दर्ज हैं। इसके अलावा थाना रामगढ़ में गैंगस्टर एक्ट का एक मामला भी दर्ज है। यह कार्रवाई गैंगस्टर एक्ट की धारा 14(1) के तहत की गई है।
अपर पुलिस अधीक्षक नगर रवि शंकर प्रसाद के पर्यवेक्षण और क्षेत्राधिकारी नगर के नेतृत्व में यह अभियान चलाया गया। पुलिस आयुक्त के निर्देश पर जिले में आदतन अपराधियों के विरुद्ध सम्पत्ति कुर्क कर जब्तीकरण की कार्यवाही लगातार जारी है।
हिन्दुस्थान समाचार / कौशल राठौड़