पीडीएफ अध्यक्ष हकीम यासीन ने कार्यकर्ताओं से मुलाकात की
श्रीनगर, 2 जुलाई (हि.स.)। पीपुल्स डेमोक्रेटिक फ्रंट (पीडीएफ) के अध्यक्ष और पीपुल्स अलायंस फॉर चेंज (पीएसी) के सदस्य हकीम मोहम्मद यासीन ने अपने आवास पर बडगाम जिले के पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की। कार्यकर्ताओं ने जम्मू-कश्मीर में नवगठित राजनीति
पीडीएफ अध्यक्ष हकीम यासीन ने कार्यकर्ताओं से मुलाकात की


श्रीनगर, 2 जुलाई (हि.स.)। पीपुल्स डेमोक्रेटिक फ्रंट (पीडीएफ) के अध्यक्ष और पीपुल्स अलायंस फॉर चेंज (पीएसी) के सदस्य हकीम मोहम्मद यासीन ने अपने आवास पर बडगाम जिले के पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की। कार्यकर्ताओं ने जम्मू-कश्मीर में नवगठित राजनीतिक गठबंधन में शामिल होने के उनके फैसले का स्वागत किया जिसका उद्देश्य लोगों की पहचान और अधिकारों की रक्षा करना है।

प्रेस को जारी एक बयान में हकीम यासीन ने नए गठबंधन के गठन के पीछे के तर्क और वर्तमान राजनीतिक परिदृश्य में इसकी प्रासंगिकता के बारे में बताया। उन्होंने कहा कि पिछले सात दशकों में कश्मीर के लोगों पर कई राजनीतिक प्रयोग किए गए हैं जिससे इस क्षेत्र को असफल नीतियों के लिए परीक्षण स्थल में बदल दिया गया है। हकीम ने जोर देकर कहा कि कश्मीर की विशिष्ट पहचान संस्कृति और लोकतांत्रिक अधिकारों के सार को संरक्षित करना समय की मांग है।

उन्होंने कहा यह गठबंधन किसी विशेष पार्टी या व्यक्ति के खिलाफ नहीं है। यह जम्मू-कश्मीर के लोगों के सम्मान, अधिकारों और आकांक्षाओं के लिए लड़ने का एक सामूहिक मंच है। हकीम ने कार्यकर्ताओं को आश्वासन दिया कि गठबंधन सक्रिय रूप से आम लोगों से संबंधित मुद्दों को उठाएगा और सार्थक बदलाव लाने का प्रयास करेगा। हम लोकतांत्रिक संस्था में जनता का विश्वास बहाल करने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

हिन्दुस्थान समाचार / रमेश गुप्ता