यमुनानगर: दस ग्राम हेरोइन सहित युवक गिरफ्तार
1 साल से कर रहा है नशीले पदार्थ की सप्लाई
पुलिस की गिरफ्त में आरोपी


यमुनानगर, 2 जुलाई (हि.स.)। एंटी नारकोटिक्स सेल की टीम ने दस ग्राम हेरोइन के साथ एक युवक को गिरफ्तार कर उसके खिलाफ केस दर्ज कर लिया। आरोपी एक साल से नशीले पदार्थ की सप्लाई कर रहा था। इंचार्ज अरुण कुमार ने बुधवार को बताया कि उनकी टीम को गुप्त सूचना मिली कि जगाधरी की गंगानगर कॉलोनी में एक युवक नशीले पदार्थ बेचने की फिराक में घूम रहा है।

गुप्त सूचना के आधार पर टीम का गठन किया गया। टीम ने मौके पर जाकर वहां घूम रहे युवक की गिरफ्तार कर लिया। मौके पर ड्यूटी मजिस्ट्रेट जिला पुलिस अधीक्षक मुख्यालय कमलजीत सिंह को बुलाया गया। जिसके सामने पकड़े गए युवक की तलाशी ली तो उसके पास से 10 ग्राम हेरोइन बरामद हुई। जिसकी पहचान जगाधरी के गंगानगर कॉलोनी निवासी साहिल के नाम से हुई। पकड़े गए आरोपी के खिलाफ केस दर्ज किया गया। इंचार्ज ने बताया कि आरोपी नशीले पदार्थ कहां से लेकर आता है इसकी जांच की जा रही है। जांच में सामने आया की आरोपी पिछले एक साल से नशे की तस्करी कर रहा था।

हिन्दुस्थान समाचार / अवतार सिंह चुग