नितिन गडकरी रातू रोड एलिवेटेड कॉरिडोर और रेहला फोर लेन रोड का तीन को करेंगे उद्घाटन
रांची, 02 जुलाई (हि.स.)। केंद्रीय सड़क, परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी तीन जुलाई को को रांची के रातू रोड एलिवेटेड कॉरिडोर का उद्घाटन करेंगे। उद्घाटन को लेकर तैयारियां जोरों-शोरों से चल रही है। मंत्री गुरुवार को रांची के साथ ही गढ़वा में भी एन
फाइल फोटो नितिन गडकरी


रांची, 02 जुलाई (हि.स.)। केंद्रीय सड़क, परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी तीन जुलाई को को रांची के रातू रोड एलिवेटेड कॉरिडोर का उद्घाटन करेंगे। उद्घाटन को लेकर तैयारियां जोरों-शोरों से चल रही है। मंत्री गुरुवार को रांची के साथ ही गढ़वा में भी एनएचएआइ की योजनाओं का उद्घाटन करेंगे।

केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी 3 जुलाई की सुबह 10.40 बजे दिल्ली से रांची आयेंगे। इसके बाद गढ़वा के हूर गांव जायेंगे। वहां दिन के 12 बजे मंत्री रेहला फोर लेन सड़क का उद्घाटन करेंगे। यहां आयोजित कार्यक्रम में भाग लेने के बाद वह हेलीकॉप्टर से दिन के 2:15 बजे रांची लौटेंगे।

रांची में गडकरी सबसे पहले बिरसा चौक स्थित भगवान बिरसा मुंडा की प्रतिमा पर माल्यार्पण करेंगे। यहां से रातू रोड पहुंचेंगे और करीब 3 बजे एलिवेटेड कॉरिडोर का उद्घाटन करेंगे। मोटरसाइकिल जुलूस के साथ मंत्री ओटीसी ग्राउंड पहुंचेंगे और सभा को संबोधित करेंगे।

गडकरी झारखंड के लिए एनएच परियोजनाओं की आधारशिला भी रखेंगे। इस मौके पर एनएचएआइ के कई अधिकारी मौजूद रहेंगे। यहां पर सभा भी की जायेगी। यहां आयोजित कार्यक्रम के दौरान गडकरी फ्लाइओवर का भी जायजा लेंगे। इसके बाद होटल रेडिशन ब्लू जायेंगे। वहां पर अधिकारियों के साथ एनएच की परियोजनाओं की समीक्षा करेंगे। इस बैठक में ट्रांसपोर्ट के मुद्दे पर भी अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश देंगे। शाम 6:45 बजे एयरपोर्ट जायेंगे और फिर वहां से वापस चले जायेंगे।

वहीं दूसरी ओर केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री बुधवार की रात कार्यक्रम की तैयारियों का जायजा लेने के लिए ओटीसी ग्राउंड पहुंचे और कार्यक्रम स्थल का जायजा लिया।

ट्रैफिक में रहेगा बदलाव

केंद्रीय सड़क, परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी के तीन जुलाई को रांची आगमन को लेकर ट्रैफिक में बदलाव किया गया है। गुरुवार को समय सुबह 08:00 बजे से रात्रि 10:00 बजे तक शहर में सभी प्रकार के बड़े मालवाहक वाहनों का परिचालन एवं प्रवेश वर्जित रहेगा।

- रांची शहर में सुबह 09:00 बजे से संध्या 05:00 बजे तक सभी छोटे मालवाहक वाहनों का प्रवेश-परिचालन वर्जित रहेगा।

-कांठीटांड, रातु, तिलता के तरफ से पण्डरा, पिस्का मोड़, न्यू मार्केट की ओर आने वाले सभी प्रकार के बड़े छोटे मालवाहक वाहन/चार पहिया वाहन/बस का प्रवेश वर्जित रहेगा (स्कूल बस-एम्बुलेन्स वाहन को छोड़कर)।

-कांठीटांड-रातु की ओर से पिस्का मोड़ के तरफ आने वाले वाहन तिलता चौक से ही रिंग रोड़ के बांये दांये मुड़कर अपने गंतव्य स्थान तक जा सकते है।

-न्यू मार्केट चौक से लेकर एस०बी०आई० मुख्य शाखा, कचहरी तथा जाकिर हुसैन पार्क मोड़ से रणधीर वर्मा चौक के बीच सभी प्रकार के वाहनों का परिचालन वर्जित रहेगा।

-मेन रोड तथा सर्कुलर रोड से किशोरी यादव चौक-जाकिर हुसैन पार्क की ओर आने वाले सभी प्रकार के वाहन रेडियम चौक से एसएसपी आवास चौक तथा जेल चौक से करमटोली चौक होते हुए अपने अपने गंतव्य स्थान तक जा सकते है।

-शहीद चौक,अपर बाजार से किशोरी यादव चौक की और आने वाले सभी प्रकार के वाहनों का प्रवेश वर्जित रहेगा।

-कटहल मोड़ से पिस्का मोड की ओर आने वाले सभी चार पहिया वाहनों का प्रवेश वर्जित रहेगा। कटहल मोड़ से सभी चार पहिया वाहन एटीआई बस स्टैण्ड तक ही आ सकेंगे।

डीआइजी सह एसएसपी चंदन कुमार सिन्हा ने बताया कि केंद्रीय मंत्री के आगमन को लेकर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। पर्याप्त संख्या में सुरक्षा बलों की तैनाती की गई है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / विकाश कुमार पांडे