Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
बीजापुर, 2 जुलाई (हि.स.)। छत्तीसगढ़ बीजापुर जिले के थाना उसूर क्षेत्र अंर्तगत ग्राम पेरमपल्ली में नक्सलियों ने एक ग्रामीण की धारदार हथियार से गला रेतकर हत्या कर दी है। मृतकों के परिजन नक्सली भय के चलते अब तक पुलिस के पास शिकायत दर्ज नहीं करायी हैं। वहीं, हत्या की सूचना के बाद बुधवार काे पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की जांच कर रही है।
बीजापुर एएसपी चन्दकांत गोवर्ना ने बताया कि नक्सली नेता वेल्ला और उसके साथ आए नक्सलियाें ने मंगलवार की शाम 5 बजे उसूर ब्लॉक के पेरम्पली गांव से ग्रामीण कवासी हूंगा का अपहरण किया। इसके बाद धारदार चाकू से हत्या कर वारदात को अंजाम दिया। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है।
बीते 17 जून को नक्सलियों ने बीजापुर पेद्दाकोरमा गांव में आत्मसमर्पित नक्सली के परिवार के तीन लोगों की हत्या कर दी थी। इस वारदात में एक नाबालिग छात्र सहित तीन लोगों झींगु मोडियम, सोमा मोडियम और अनिल माड़वी की नक्सलियों ने हत्या कर दी थी। इनके अलावा नक्सलियों ने सात ग्रामीणों के साथ मारपीट भी की थी और उनको घायल अवस्था में छोड़ दिया गया। साथ ही, नक्सलियों ने दर्जनभर ग्रामीणों का अपहरण कर लिया था। नक्सलियों के हाथों मारे गए दो ग्रामीण, जिसमें आत्मसमर्पण कर चुके नक्सली नेता दिनेश मोडियम के रिश्तेदार बताए गए थे। फिलहाल बीजापुर जिले में नक्सलियाें द्वारा लगातार ग्रामीणाें की हत्या की वारदात काे अंजाम देने का सिलसिला जारी है।----------------------------
हिन्दुस्थान समाचार / राकेश पांडे