नवाबाद पुलिस स्टेशन जम्मू ने होटल चेकिंग अभियान के दौरान एक व्यक्ति को धारदार हथियार के साथ किया गिरफ्तार
जम्मू, 2 जुलाई (हि.स.)। श्री अमरनाथ जी यात्रा 2025 से पहले बढ़ी हुई सुरक्षा व्यवस्था के हिस्से के रूप में नोवाबाद पुलिस अपने अधिकार क्षेत्र में आने वाले होटलों लॉज और संवेदनशील स्थानों पर गहन जांच अभियान चला रही है। ऐसे ही एक औचक निरीक्षण के दौरान एक
नवाबाद पुलिस स्टेशन जम्मू ने होटल चेकिंग अभियान के दौरान एक व्यक्ति को धारदार हथियार के साथ किया गिरफ्तार


जम्मू, 2 जुलाई (हि.स.)। श्री अमरनाथ जी यात्रा 2025 से पहले बढ़ी हुई सुरक्षा व्यवस्था के हिस्से के रूप में नोवाबाद पुलिस अपने अधिकार क्षेत्र में आने वाले होटलों लॉज और संवेदनशील स्थानों पर गहन जांच अभियान चला रही है। ऐसे ही एक औचक निरीक्षण के दौरान एक सतर्क पुलिस दल ने होटल ग्रैंड इन संत मार्केट जीवल जम्मू में चेकिंग अभियान चलाया। ऑपरेशन के दौरान एक व्यक्ति के पास संदिग्ध परिस्थितियों में तेज धार हथियार (टोका) पाया गया।

व्यक्ति को तुरंत हिरासत में ले लिया गया और बाद में उसकी पहचान गौरव डोगरा पुत्र रशपाल निवासी जम्बल भटियारी धनसाल जम्मू के रूप में हुई। पूछताछ करने पर व्यक्ति होटल परिसर में हथियार ले जाने का कोई संतोषजनक कारण नहीं बता सका। इस संबंध में पुलिस स्टेशन नोवाबाद में एक मामला शस्त्र अधिनियम की धारा 4/25 के तहत एफआईआर संख्या 88/2025 दर्ज किया गया है और आपराधिक गतिविधि के किसी भी संभावित लिंक का पता लगाने के लिए आगे की जांच शुरू की गई है।

यह घटनाक्रम कड़ी निगरानी बनाए रखने और वार्षिक यात्रा के शांतिपूर्ण और सुरक्षित संचालन को सुनिश्चित करने के लिए जिला पुलिस जम्मू द्वारा जारी उपायों के बीच आया है। पूरे शहर में व्यापक जांच, निगरानी और क्षेत्र प्रभुत्व अभ्यास चल रहा है।

हिन्दुस्थान समाचार / रमेश गुप्ता