मुर्गा व्यापारी से लूट के तीन आरोपित मुठभेड़ में गिरफ्तार
एक आरोपित के पैर में गोली लगने से घायल, जिला अस्पताल में भर्ती
मुर्गा व्यापारी से लूट के दो आरोपित मुठभेड़ में गिरफ्तार


मुरादाबाद, 02 जुलाई (हि.स.)। मुरादाबाद के थाना बिलारी कोतवाली क्षेत्र के गांव अवूपुरा में पुलिस ने आज सुबह मुठभेड़ के दौरान लूट के तीन आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया है।

पुलिस पूछताछ में आरोपितों ने बताया कि उन्होंने 27 जून को मुर्गा व्यापारी मोहम्मद नईम से एक लाख रुपये की लूट को अंजाम दिया था और इस समय फिर वह लूट की घटना को अंजाम देने जा रहे थे। गोली लगने से घायल एक आरोपित का जिला अस्पताल में उपचार चल रहा है, वहीं दो अन्य आरोपितों को न्यायालय में पेश किया गया जहां से उन्हें जिला कारागार भेज दिया गया।

पुलिस अधीक्षक देहात कुंवर आकाश सिंह ने बताया कि बुधवार सुबह पांच बजे पुलिस टीम बिलारी के गांव अवूपुरा में चेकिंग कर रही थी। इसी दौरान बाइक पर तीन युवक आते हुए दिखाई दिए। पुलिस ने इन्हें रुकने का इशारा किया तो इन्होंने पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी। पुलिस की जवाबी कार्रवाई में एक युवक के पैर में गोली लगी। वह वहीं गिर गया। इसके बाद पुलिस टीम ने तीनों आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया। एसपी देहात ने बताया कि गोली लगने से घायल पकड़ा गया आरोपित अब्बास उर्फ झमन है। इसके साथ ही पकड़े गए अयान व जुनैद हैं।

पकड़े गए तीनों आरोपितों ने बताया कि मुर्गा व्यापारी मोहम्मद नईम से हुई लूट को उन्होंने अंजाम दिया था और वह आज फिर एक लूट की घटनाओं को अंजाम देने जा रहे थे। आरोपितों के बाद से पुलिस ने एक मोटरसाइकिल, ₹ 9,500 नगद, दो देशी तमंचे और कारतूस बरामद किए हैं।

हिन्दुस्थान समाचार / निमित कुमार जायसवाल