Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
कटिहार, 02 जुलाई (हि.स.)। जिलाधिकारी मनेश कुमार मीणा और पुलिस अधीक्षक वैभव शर्मा की संयुक्त अध्यक्षता में आगामी मुहर्रम पर्व के अवसर पर जिलान्तर्गत शांति व्यवस्था एवं विधि व्यवस्था सुदृढ़ करने के उद्देश्य से जिला स्तरीय शांति समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक में विभिन्न प्रखंडों से आए हुए जनप्रतिनिधियों ने अपने क्षेत्रों के संबंध में जिलाधिकारी को अवगत कराते हुए संवेदनशील क्षेत्रों में दंडाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारी का गश्ती सुनिश्चित कराने, विधि व्यवस्था हेतु पर्याप्त संख्या में दंडाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी एवं पुलिस बलों की प्रतिनियुक्त कराने का अनुरोध किया।
जिलाधिकारी ने कहा कि विगत कई वर्षों से कटिहार जिला में सौहार्दपूर्ण वातावरण में आपसी भाईचारा के साथ मुहर्रम पर्व मनाई गई है। जिला प्रशासन द्वारा विधि व्यवस्था संधारण को लेकर एहतिहातन सभी आवश्यक कदम उठाए जा रहे हैं। सूचनातंत्र को पूरी तरह से सक्रिय कर दिया गया है, साथ ही अनुमंडल एवं जिला स्तर पर नियंत्रण कक्ष की स्थापना की गई है जो पल-पल की गतिविधियों पर नजर रखेगी।
पुलिस अधीक्षक वैभव शर्मा ने कहा कि विधि-व्यवस्था संधारण को लेकर सभी महत्वपूर्ण एवं संवेदनशील स्थानों पर पर्याप्त संख्या में पुलिस बल की तैनाती की जाएगी। उन्होंने सभी दंडाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारी को अपने प्रतिनियुक्त स्थान पर कर्तव्य पर एक्टिव मोड में रहने का निर्देश दिया। इस दौरान उन्होंने जिले में वॉच टावर की संख्या बढ़ाने, हर चौक-चौराहे पर मोबाइल गश्ती टीम की प्रतिनियुक्ति और हर जुलूस की वीडियोग्राफी कराने का भी निर्देश दिया।
जिलाधिकारी ने शांति समिति के सदस्यों को धन्यवाद ज्ञापित करते हुए आश्वासन दिया कि जिला प्रशासन के तरफ से किसी भी तरह की समस्या उत्पन्न होने पर तुरंत निष्पादन किया जाएगा और मुहर्रम पर्व को शांतिपूर्ण एवं सौहार्दपूर्ण वातावरण में संपन्न कराने हेतु जिला प्रशासन हमेशा तत्पर रहेगा।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / विनोद सिंह