Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
रांची, 02 जुलाई (हि.स.)। नगड़ी थाना क्षेत्र में बुधवार को हुए एक सड़क हादसे में एक ही परिवार के तीन सदस्यों की मौत हो गई, जबकि तीन अन्य गंभीर रूप से घायल हैं। मृतकों में मां पूजा धान, बेटी अनामिका और अनुष्का शामिल हैं। यह हादसा नगड़ी थाना क्षेत्र के नारो बाजार के पास हुआ।
जानकारी के अनुसार परिवार के सदस्य एक ही मोटरसाइकिल पर सवार होकर रथ मेला देखने जा रहे थे। नारो बाजार के पास अचानक उनकी मोटरसाइकिल अनियंत्रित होकर गिर गई। उसी समय पीछे से आ रहे एक मालवाहक ट्रक ने सभी को रौंद दिया। हादसे के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई। स्थानीय लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी। नगड़ी थाना पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और मृतकों के शवों को कब्जे में लेकर रिम्स भेज दिया। वहीं गंभीर रूप से घायल तीनों लोगों को भी तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। इस घटना से आक्रोशित लोगों ने रिंग रोड के पास सड़क पर टायर जलाकर सड़क को जाम कर दिया। पुलिस ने समझा-बुझाकर कुछ देर में जाम हटवाया।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / विकाश कुमार पांडे