शादी का झांसा देकर नाबालिग से दुष्कर्म करने वाला गिरफ्तार
- गुलाब तिराहे से पुलिस ने घेराबंदी कर पकड़ा, न्यायालय भेजा गया मीरजापुर, 02 जुलाई (हि.स.)। हलिया थाना क्षेत्र के हथेड़ा गांव स्थित गुलाब तिराहे से बुधवार को पुलिस ने नाबालिग से दुष्कर्म के आरोपित को गिरफ्तार कर न्यायालय भेज दिया। आरोपित पर शादी का
दुष्कर्म के अभियुक्त को न्यायालय ले जाती हलिया पुलिस


- गुलाब तिराहे से पुलिस ने घेराबंदी कर पकड़ा, न्यायालय भेजा गया

मीरजापुर, 02 जुलाई (हि.स.)। हलिया थाना क्षेत्र के हथेड़ा गांव स्थित गुलाब तिराहे से बुधवार को पुलिस ने नाबालिग से दुष्कर्म के आरोपित को गिरफ्तार कर न्यायालय भेज दिया। आरोपित पर शादी का झांसा देकर नाबालिग के साथ शारीरिक शोषण का आरोप है।

पुलिस के अनुसार, फुलियारी गांव निवासी रामनरेश कोल के खिलाफ पीड़िता के पिता की तहरीर पर मुकदमा दर्ज किया गया था। मामले की गंभीरता को देखते हुए आरोपित की तलाश की जा रही थी। बुधवार को मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर उपनिरीक्षक हंसराज यादव ने टीम के साथ हथेड़ा गांव के गुलाब तिराहे पर दबिश दी। पुलिस को देख आरोपित भागने की कोशिश करने लगा, लेकिन घेराबंदी कर उसे मौके पर ही पकड़ लिया गया।

प्रभारी निरीक्षक वीरेंद्र सिंह ने बताया कि आरोपित को गिरफ्तार कर विधिक कार्यवाही करते हुए न्यायालय भेज दिया गया है। पुलिस मामले की आगे की जांच में जुटी हुई है।

हिन्दुस्थान समाचार / गिरजा शंकर मिश्रा