Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
कठुआ, 02 जुलाई (हि.स.)। नशे के खिलाफ जीरो टॉलरेंस नीति पर काम करते हुए कठुआ पुलिस ने राजबाग थाना क्षेत्र के सीमावर्ती गांव कोटपून्नू में नशा तस्करों पर बड़ी कार्रवाई करते हुए तीन नशा सौदागरों की लगभग ₹1.06 करोड़ की संपत्ति को अटैच कर दिया है और एक ट्रैक्टर को भी जब्त किया है।
जानकारी के अनुसार तीनों आरोपियों, जिनकी पहचान लियाकत अली पुत्र शरीफ मोहम्मद, गागू दीन पुत्र शरीफ मोहम्मद, शाम दीन पुत्र शरीफ मोहम्मद तीनों निवासी कोटपुन्नु के खिलाफ पहले से ही विभिन्न थानों में नशा तस्करी के कई मामले दर्ज हैं। एसडीपीओ धीरज कटोच ने बताया कि कठुआ पुलिस द्वारा नशे के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत तीन नशा सौदागरों की लगभग ₹1.06 करोड़ की संपत्ति को अटैच कर दिया है और एक ट्रैक्टर नंबर पीबी54एच-9820 को भी जब्त किया है। उन्होंने बताया कि यह कदम नशे के कारोबार को जड़ से खत्म करने की दिशा में एक अहम प्रयास है। कठुआ पुलिस नशे के खिलाफ जीरो टॉलरेंस नीति पर काम कर रही है और यह अभियान आगे भी इसी सख्ती से जारी रहेगा। इस कार्रवाई के बाद सीमावर्ती क्षेत्रों में नशे के नेटवर्क को तोड़ने की दिशा में एक मजबूत संदेश गया है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / सचिन खजूरिया