Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
-मादक पदार्थ एवं पिस्टल सहित जिंदा कारतूस बरामद
पूर्वी चंपारण,02 जुलाई (हि.स.)। जिले के हरसिद्धि थाना पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है। पुलिस टीम ने गायघाट के हार्डवेयर व्यवसायी कामता मिश्रा गोलीकांड के मुख्य शूटर को गिरफ्तार किया है। इसकी जानकारी देते अरेराज डीएसपी रंजन कुमार ने बताया कि थाना क्षेत्र अंतर्गत गायघाट चौक स्थित अपना हार्डवेयर के मालिक कामता मिश्रा को तीन अज्ञात अपराधियों द्वारा गोली मार दी गई थी, जिसमें कामता मिश्रा गंभीर रूप से जख्मी हो गये थे। इस काण्ड में पुलिस अधीक्षक स्वर्ण प्रभात के निर्देश पर एसआईटी का गठन किया गया था।
एसआईटी ने मानवीय सुचना एवं तकनीकी अनुसंधान करते हुए मुख्य षड्यंत्रकारी में से एक अभियुक्त अमित श्रीवास्तव को जेल भेजा गया था।वही बुधवार की सुबह इस काण्ड के मुख्य शूटर अंकित कुमार पिता रामु सिंह ग्राम कुम्हार थाना-फेनहारा को बैरियाडीह से गिरफ्तार किया गया तथा इसके निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त एक पिस्टल 2 जिंदा गोली एवं 1 किलो 800 ग्राम चरस बरामद किया गया। अनुसंधान के क्रम में पता चला कि पैसे के लेन देन के कारण इस घटना को अंजाम दिया गया। शूटर अंकित को घटना के उपरांत मिलने वाले पैसे से नई बाइक खरीदने का प्लानिंग में था। अन्य शूटर एवं षड्यंत्रकर्ता के विरुद्ध गिरफ्तारी हेतु छापामारी की जा रही है। पकड़े गए शूटर का अपराधिक इतिहास है। इसके विरूद्ध बंजरिया थाना में कई एक्ट के तहत मामला दर्ज है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / आनंद कुमार