Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
भागलपुर, 2 जुलाई (हि.स.)। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद भागलपुर के द्वारा महिला विंग, मारवाड़ी महाविद्यालय के परिसर में बुधवार को प्रा. यशवंतराव केलकर सम्मान समारोह एवं छात्र संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें बड़ी संख्या में विद्यार्थी, अभिभावक, शिक्षकगण और परिषद के पदाधिकारी उपस्थित रहे।
इस आयोजन का मुख्य उद्देश्य हाल ही में आयोजित सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता परीक्षा के सफल प्रतिभागियों को सम्मानित करना था। इस परीक्षा में कुल 900 छात्रों ने भाग लिया, जो भागलपुर जिले के विभिन्न स्कूलों और कॉलेजों से थे। आयोजित सम्मान समारोह में परीक्षा में श्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले 20 छात्रों को मंच पर बुलाकर नगद राशि और प्रशस्ति पत्र प्रदान किए गए। इन पुरस्कारों में 5000, 2500, 1100 और 500 की राशि शामिल थी।
यह प्रोत्साहन छात्रों को भविष्य में और बेहतर करने के लिए प्रेरित करने के लिए दिया गया। जिला संयोजक रोहित कुमार राय ने बताया कि अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद हमेशा से छात्रहित में कार्य करता रहा है। यह प्रतियोगिता और सम्मान समारोह छात्रों में ज्ञान के प्रति जागरूकता बढ़ाने और उनके आत्मविश्वास को मजबूत करने के उद्देश्य से आयोजित किया गया।
परिषद का प्रयास है कि ऐसे आयोजनों के माध्यम से प्रतिभावान छात्रों को एक मंच मिले और उन्हें आगे बढ़ने की दिशा दिखाई जाए। कार्यक्रम में परिषद के सभी प्रमुख कार्यकर्ता, पदाधिकारी, शिक्षकगण और अतिथियों ने भाग लेकर कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई। मंच संचालन के साथ-साथ छात्रों द्वारा अपने अनुभव भी साझा किए गए।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / बिजय शंकर