बिना लाइसेंस खाद्य सामग्री बेचने पर कार्रवाई का निर्णय सराहनीय: अजेंद्र अजय
देहरादून, 02 जुलाई (हि.स.)। बदरीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति (बीकेटीसी) के पूर्व अध्यक्ष अजेंद्र अजय ने उत्तराखंड सरकार की ओर से कांवड़ यात्रा के दौरान बिना लाइसेंस खाद्य सामग्री बेचने वाली दुकानों पर कड़ी कार्रवाई के निर्देशों को सराहनीय कदम बताया है। स
बीकेटीसी अध्यक्ष अजेंद्र अजय


देहरादून, 02 जुलाई (हि.स.)। बदरीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति (बीकेटीसी) के पूर्व अध्यक्ष अजेंद्र अजय ने उत्तराखंड सरकार की ओर से कांवड़ यात्रा के दौरान बिना लाइसेंस खाद्य सामग्री बेचने वाली दुकानों पर कड़ी कार्रवाई के निर्देशों को सराहनीय कदम बताया है। सरकार की यह पहल श्रद्धालुओं को शुद्ध व सुरक्षित खाद्य सामग्री उपलब्ध कराने की मंशा है।

बीकेटीसी के पूर्व अध्यक्ष अजेंद्र अजय ने एक जारी बयान में कहा कि जिस प्रकार से समुदाय विशेष के लोगों की ओर से खाद्य सामग्री के साथ घृणित कार्य कर परोसने की घटनाएं सामने आ रही हैं, उस लिहाज से धामी सरकार का यह निर्णय एक अच्छी पहल है। प्रदेश सरकार की ओर से संवैधानिक प्रावधानों के तहत ही दिशा-निर्देश जारी किए गए हैं। मगर समुदाय विशेष के लोगों को इसमें आपत्ति है।

उन्होंने कहा कि केवल कांवड़ यात्रा ही नहीं, अपितु बाकी समय में भी सभी लोगों को अपने-अपने धर्मों की मान्यता के अनुसार खाद्य सामग्री उपलब्ध हो सके, इसके लिए होटल, ढाबा, रेस्टोरेंट आदि सभी को स्पष्ट रूप से उल्लेख करना चाहिए।

-----

हिन्दुस्थान समाचार / राजेश कुमार