Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
काजीगुंड, 02 जुलाई (हि.स.)। जम्मू और कश्मीर के पुलिस महानिदेशक नलिन प्रभात ने मंगलवार को काजीगुंड में नायवुग सुरंग का दौरा किया और अमरनाथ यात्रा के लिए तैनात पुलिस अधिकारियों से बातचीत की।
अपने दौरे के दौरान पत्रकारों से बात करते हुए डीजीपी ने कहा कि सभी अधिकारी यात्रा के शांतिपूर्ण संचालन को सुनिश्चित करने के लिए जमीन पर हैं।
बहु-स्तरीय सुरक्षा कवर के बीच 5,485 तीर्थयात्रियों का पहला जत्था 299 वाहनों में पहलगाम और बालटाल के दोहरे मार्गों से यात्रा करने के लिए कश्मीर में प्रवेश किया है l
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / राधा पंडिता