Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
वाशिंगटन, 02 जुलाई (हि.स.)। संयुक्त राज्य अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने मंगलवार को कहा कि इजराइल ने गाजा युद्ध विराम की शर्तों पर सहमति जताई है। उसने हमास के साथ युद्ध में दो महीने के युद्ध विराम के प्रस्ताव पर अपनी सहमति प्रदान कर दी है।
अमेरिका के सीबीएस न्यूज चैनल की खबर के अनुसार, ट्रंप ने ट्रुथ सोशल पर लिखा, ''इजराइल ने 60 दिन के युद्ध विराम को अंतिम रूप देने के लिए आवश्यक शर्तों पर सहमति व्यक्त की है। इस अवधि में हम सब युद्ध को समाप्त करने के लिए सभी पक्षों के साथ काम करेंगे। उन्होंने उम्मीद जताई है कि मध्य पूर्व की भलाई के लिए हमास भी इस प्रस्ताव को स्वीकार करेगा। चैनल के अनुसार, ट्रंप ने प्रस्तावित प्रस्ताव का कोई विवरण नहीं दिया। साथ ही अभी तक न तो इजराइल और न ही हमास ने इस पर कोई सार्वजनिक टिप्पणी की है।
राष्ट्रपति ट्रंप ने कहा कि हमास के साथ पूर्व की बातचीत में मध्यस्थता कर चुके कतर और मिस्र यह यह अंतिम प्रस्ताव पेश करेंगे। ट्रंप ने कहा कि वह अगले सोमवार को वाशिंगटन में इजराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू से मिलने वाले हैं। इस दौरान गाजा और ईरान के मसले पर चर्चा होने की उम्मीद है। ट्रंप ने यह भी कहा कि गाजा में युद्धविराम अगले सप्ताह कभी भी शुरू हो सकता है।
ऐसा नहीं है कि गाजा में युद्धविराम के लिए पहले कोशिश नहीं की गई। मई के अंत में ट्रंप के मध्य पूर्व दूत स्टीव विटकॉफ ने 60 दिवसीय युद्धविराम का प्रस्ताव रखा था। इजराइल ने इसका समर्थन किया, लेकिन हमास ने शर्तें रखीं। इसलिए यह कोशिश विफल हो गई।
युद्ध की पृष्ठभूमि
हमास ने अक्टूबर 2023 में दक्षिणी इजराइल पर आतंकवादी हमला किया।हमले में लगभग 1,200 लोग मारे गए और 250 बंधकों को गाजा पट्टी ले जाया गया। इजराइल ने फिलिस्तीनी क्षेत्र में तीव्र हवाई और जमीनी हमले के साथ जवाब दिया। अनुमान है इस युद्ध में 56,000 से अधिक लोग मारे गए। 21 महीने के संघर्ष की शुरुआत के बाद से दोनों पक्ष दो पूर्व युद्धविराम और बंधक रिहाई सौदों पर सहमत भी हुए।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / मुकुंद