अंतरराष्ट्रीय ड्रग रैकेट का भंडाफोड़, 4 महाद्वीपों में फैला था नेटवर्क
- गृहमंत्री अमित शाह ने एनसीबी को दी बधाई नई दिल्ली, 2 जुलाई (हि.स.)। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने बुधवार को एक अंतरराष्ट्रीय ड्रग तस्करी रैकेट के पर्दाफाश पर नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) और सभी संबंधित एजेंसियों को बधाई दी है। उन्होंने कहा
अंतरराष्ट्रीय ड्रग रैकेट का भंडाफोड़, 4 महाद्वीपों में फैला था नेटवर्क


- गृहमंत्री अमित शाह ने एनसीबी को दी बधाई

नई दिल्ली, 2 जुलाई (हि.स.)। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने बुधवार को एक अंतरराष्ट्रीय ड्रग तस्करी रैकेट के पर्दाफाश पर नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) और सभी संबंधित एजेंसियों को बधाई दी है। उन्होंने कहा कि यह कार्रवाई बहु-एजेंसी समन्वय का बेहतरीन उदाहरण है, जिसमें 8 लोगों की गिरफ्तारी और 48 ड्रग खेपों की जब्ती हुई है।

इस रैकेट का नेटवर्क चार महाद्वीपों और दस से अधिक देशों में फैला हुआ था। भारत की एजेंसियों की कार्रवाई के बाद संयुक्त राज्य अमेरिका और ऑस्ट्रेलिया जैसे देशों में भी तस्करों पर बड़ी कार्रवाई हुई है।

गृहमंत्री ने बताया कि ड्रग माफिया अब क्रिप्टोकरेंसी और गुमनाम डिलीवरी सिस्टम जैसे आधुनिक तरीकों का इस्तेमाल कर रहे हैं, लेकिन भारत की सुरक्षा एजेंसियां लगातार इन गतिविधियों पर नजर रख रही हैं और इन तकनीकों को मात देने के लिए सक्षम हैं। शाह ने कहा कि मोदी सरकार हर एक ड्रग सिंडिकेट को जड़ से समाप्त करने के लिए प्रतिबद्ध है, चाहे वह देश में हो या विदेश में। उन्होंने एक्स पोस्ट में लिखा, “हमारे युवाओं को नशे के जाल से बचाना हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है।”

-----------

हिन्दुस्थान समाचार / सुशील कुमार