Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
रांची, 2 जुलाई (हि.स.)। गुरु नानक सेवक जत्था ने बुधवार को रांची के बड़ा तालाब स्थित आंचल शिशु आश्रम में बच्चों की मांग पर उन्हें पिज्जा, चिप्स और कोल्ड ड्रिंक्स का वितरण किया। जत्था के सूरज झंडई ने बताया कि बच्चों ने फोन कर इन चीजों की इच्छा जताई थी, जिसे पूरा करने के लिए जत्था के सदस्य सुबह 10 बजे आश्रम पहुंचे। बच्चों को अपनी पसंद का भोजन मिलते ही उनके चेहरे खिल उठे।
संस्था के मीडिया प्रभारी नरेश पपनेजा ने बताया कि जत्था समय-समय पर दूरस्थ गांवों में जाकर जरूरतमंद बच्चों को पाठ्य सामग्री, बैग, रेनकोट, जूते-चप्पल आदि वितरित करता रहा है। इसी सेवा भावना के तहत छह जुलाई को कृष्णा नगर कॉलोनी स्थित गुरुनानक भवन हॉल में निःशुल्क हेल्थ चेकअप कैंप और रक्तदान शिविर का आयोजन किया जा रहा है।
हेल्थ कैंप सुबह 10:30 से दोपहर एक बजे तक चलेगा, जिसमें विशेषज्ञ डॉक्टर निःशुल्क परामर्श देंगे। रक्तदान शिविर सुबह 10:30 से शाम 4 बजे तक चलेगा।
जत्था के सदस्यों में रुद्र गिरधर, गीतांशु तेहरी, कृष मिढ़ा, सतविंदर सिंह, आयुष पपनेजा, हर्ष सरदाना, अक्षत अरोड़ा, ग्रंथ गेरा, गीत सचदेवा, राकेश घई, गीता मिढ़ा व पायल पपनेजा शामिल रहे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / Manoj Kumar