Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
लखनऊ,02 जुलाई (हि.स.)। भारतीय जनता पार्टी इस बार प्रदेश भर में गुरु पूर्णिमा के शुभ अवसर पर कथावाचकों का सम्मान करेगी। प्रदेश नेतृत्व की ओर से जिला अध्यक्षों को इस बारे में निर्देश भेजा गया है। प्रदेश के सभी जिलों में विभिन्न जाति और वर्ग से जुड़े कथाकारों से संपर्क कर उनका अभिनंदन किया जाएगा। इसके अलावा मठ, मंदिर व विभिन्न जाति व संप्रदाय से जुड़े आचार्य पुरोहित, गुरूजनों व उनके कुल गुरुओं का भी सम्मान किया जाएगा। कुछ स्थानों पर पार्टी के वरिष्ठ नेता भी गुरु पूर्णिमा पर आश्रम में जाकर गुरुपूजन करेंगे।
भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता आलोक वर्मा ने बताया कि व्यक्ति के जीवन में गुरू का विशेष स्थान होता है। गुरू के मार्गदर्शन में व्यक्ति का व्यक्तित्व निखरता है। अच्छे बुरे का ज्ञान हमें गुरू ही कराता है। हिन्दू समाज गुरू पूर्णिमा के दिन मंदिर व आश्रमों में जाकर गुरू पूजा कर उनका सानिध्य ग्रहण करता है और आशीर्वाद लेता है। इस बार गुरू पूर्णिमा के दिन भाजपा की ओर से कथावाचकों का भी सम्मान करने की योजना है।
इटावा की घटना के बाद सक्रिय हुई भाजपा विदित हो कि इटावा की घटना के बाद भारतीय जनता पार्टी की ओर से कथावाचकों के सम्मान को डैमेज कंट्रोल के रूप में देखा जा रहा है। इटावा में जाति छुपाने के आरोप में कथावाचक की चोटी काटी गयी थी। इस घटना का पूरे प्रदेश में विरोध हुआ। सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने पीड़ित पक्ष को बुलाकर पार्टी मुख्यालय में सम्मानित किया था। अब गुरू पूर्णिमा के अवसर पर कथावाचकों का सम्मान कर भाजपा समाज में सकारात्मक संदेश देना चाहती है।-----------
हिन्दुस्थान समाचार / बृजनंदन