ऑटो चालाकों को सीएनजी आसानी से उपलब्ध कराए सरकार : संघ
रांची, 2 जुलाई (हि.स.)। झारखंड प्रदेश सीएनजी ऑटो चालक महासंघ ने कहा है कि पूर्व में राजधानी रांची में डीजल ऑटो और पैट्रोल ऑटो का परिचालन होता था, लेकिन तब किसी ऑटो चालकों का डीजल की किल्लत या कमी नहीं होती थी। लेकिन जब से सीएनजी ऑटो का रजिस्ट्रेशन शह
सीएनजी के लिए लाइन में खडी ऑटो


रांची, 2 जुलाई (हि.स.)। झारखंड प्रदेश सीएनजी ऑटो चालक महासंघ ने कहा है कि पूर्व में राजधानी रांची में डीजल ऑटो और पैट्रोल ऑटो का परिचालन होता था, लेकिन तब किसी ऑटो चालकों का डीजल की किल्लत या कमी नहीं होती थी। लेकिन जब से सीएनजी ऑटो का रजिस्ट्रेशन शहरी क्षेत्रों में किया गया है। इससे ऑटो चालाकों को चार से छह घंटे लाइन लगाकर सीएनजी गैस लेना पड रहा है। ऐसे में उनकी रोज-रोटी मारी जा रही है।

इस संबंध में संघ के अध्यक्ष दिनेश सोनी ने राज्य सरकार और जिला प्रशासन से सीएनजी गैस आसानी से ऑटो चालकों को उपलब्ध कराने की मांग की है।

उन्‍होंने कहा कि घंटों लाइन लगाने से ऑटो चालकों की दिनभर की कमाई मारी जा रही है। उन्होंने कहा कि यदि सरकार सीएनजी आसानी से उपलब्ध नहीं करा पाती है तो ऑटो चालकों को पूर्व की तरह की डीजल ऑटो चलाने की छूट दे। यदि सरकार उपरोक्त दोनों मांगों पर जल्द विचार नहीं करती है तो संघ सडक पर उतरकर आंदोलन करेगा।

उल्‍लेखनीय है कि रांची में डीजल और सीएनजी ऑटो की संख्‍या 20 हजार से भी अधिक है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / Vinod Pathak