Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
गोरखपुर, 2 जुलाई (हि.स.)। गोरखनाथ मंदिर में गुरु पूर्णिमा पर्व 10 जुलाई को मनाया जाएगा। इस अवसर पर सप्त दिवसीय श्रीराम कथा का आयोजन भी किया जाएगा जाे 4 जुलाई से 10 जुलाई तक चलेगा।
यह जानकारी देते हुए गोरखनाथ मंदिर के प्रधान पुजारी योगी कमलनाथ ने बताया कि 10 जुलाई को गुरु पूर्णिमा के दिन प्रातः काल 5.00 बजे से 6.00 बजे तक महायोगी गुरु गोरखनाथ जी को रोट अर्पण तथा पूजन के बाद मंदिर परिसर में स्थित सभी देव विग्रहों, समाधि स्थलों की विशेष पूजा के उपरान्त आरती की जाएगी।
गुरु पूर्णिमा महोत्सव गोरखनाथ मंदिर स्थित महंत दिग्विजयनाथ स्मृति भवन में पूर्वाह्न 11:30 बजे से मध्याह्न 12:30 बजे तक मनाया जाएगा।
जिसमें श्रद्धालुओं के लिए भजन 11.30 से प्रारंभ हो जाएगा। गुरुपूर्णिमा पर गोरक्षपीठाधीश्वर योगी आदित्यनाथ शिष्यों और श्रद्धालुओं को आशीष से अभिसिंचित करेंगे। इसके बाद दोपहर 12:30 बजे से भंडारा का आयोजन होगा।
योगी कमलनाथ ने बताया कि गुरु पूर्णिमा महोत्सव के अवसर पर 4 जुलाई से गोरखनाथ मन्दिर परिसर स्थित महंत दिग्विजयनाथ स्मृति भवन में भव्य श्रीराम कथा का शुभारंभ होगा। प्रयागराज से पधारे कथाव्यास आचार्य श्री शांतनु जी महाराज श्रद्धालुओं को 4 जुलाई से अपराह्न 3 बजे से सायं 6 बजे तक कथा का अमृतपान कराएंगे। श्रीराम कथा की पूर्णाहुति गुरु पूर्णिमा के दिन 10 जुलाई को प्रातः 11.30 बजे होगी तथा श्रीराम कथा इस दिन प्रातः 9 बजे से 11:30 बजे तक ही होगी।
हिन्दुस्थान समाचार / प्रिंस पाण्डेय