खड़ी कारों से बैग और सामान चुराने वाली गैंग सक्रिय : पांच दिन में तीन केस दर्ज
जोधपुर, 02 जुलाई (हि.स.)। कमिश्ररेट में अब कारों से बैग और सामान चुराने वाली गैंग सक्रिय हो गई है। पिछले पांच दिनों में तीन घटनाएं हो गई है। पुलिस अब बैग और सामान चुराने वाली गैंग का पता लगाने के लिए सीसीटीवी फुटेज खंगालने में लगी है। गत 24 घंटों में
jodhpur


जोधपुर, 02 जुलाई (हि.स.)। कमिश्ररेट में अब कारों से बैग और सामान चुराने वाली गैंग सक्रिय हो गई है। पिछले पांच दिनों में तीन घटनाएं हो गई है। पुलिस अब बैग और सामान चुराने वाली गैंग का पता लगाने के लिए सीसीटीवी फुटेज खंगालने में लगी है। गत 24 घंटों में दो कारों से बैग चोरी हो गए है। एक में मंगलसूत्र, कुछ नगदी थी और दूसरी में पांच लाख केश बताए जाते है। फिलहाल पुलिस गहनता से अब पड़ताल में जुटी है।

रातानाडा थाने के हैडकांस्टेबल विक्रमसिंह ने बताया कि मूलत: नागौर हाल आसोप भोपालगढ़ निवासी नेमाराम पुत्र कबूराम जाखड़ की तरफ से मामला दर्ज करवाया गया है। इसमें बताया कि वे 29 जून को अपनी कार लेकर पुलिस लाइन रोड पर आए मॉल पर खरीददारी करने आए थे। उनकी कार में एक ट्राली बैग सीट पर रखा हुआ था। जिसमें मंगलसूत्र, 3-4 हजार की नगदी, मोबाइल चार्जर, घड़ी आदि सामान था। वे दिन में आए थे और कुछ देर के लिए मॉल में गए। वापिस लौटे तो कार से ट्राली बैग गायब मिला। कार का गेट खुला रखा हुआ था। हैडकांस्टेबल विक्रमसिंह के अनुसार मामले में जांच की जा रही है। बैग चोर का आसपास के सीसीटीवी फुटेज से पता लगाने का प्रयास जारी है।

दूसरी तरफ चौपासनी हाउसिंग बोर्ड थानाधिकारी ईश्वरचंद पारिक ने बताया कि मालियों की गली मसूरिया निवासी अनिल पुत्र रामलाल जोशी मंगलवार की सुबह झंवर रोड स्थित एक निजी अस्पताल अपने भाई के रिश्तेदारी में भर्ती मरीज से मिलने आया था। उसने अपनी कार को अस्पताल की साइड पाॢकंग से कुछ दूरी पर खड़ा किया था। दोपहर एक बजे वापिस लौटा तो कार से उसका बैग गायब था। बैग में पांच लाख रूपए और जरू री दस्तावेज बताए है। थानाधिकारी पारिक ने बताया कि कार का ना तो कांच टूटा है और ना ही दरवाजा खुला छोड़ा हुआ था। कार भी ऑटोमेटिक लॉक होती है। फिलहाल केस दर्ज किया गया है, अग्रिम जांच की जा रही है।

उल्लेखनीय है कि दो दिन पहले ही रेजीडेंसी रोड पर एक निजी अस्पताल के पीछे गली में खड़ी उसकी कार से बैग चोरी हो गया था, जिसमें लेपटॉप और जरूरी सामान था। इसमें सरदारपुरा पुलिस द्वारा केस दर्ज किया गया था।

हिन्दुस्थान समाचार / सतीश