Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
गाजियाबाद, 02 जुलाई (हि.स.)। थाना टीलामोड़ पुलिस ने दो पहिया वाहन चोरी की घटना को अंजाम देने वाले अंतरराज्यीय वाहन चोर गिरोह के 05 सदस्यों को गिरफ्तार किया है। उनके कब्जे से चोरी की 05 मोटरसाइकिल, 06 स्कूटी (कुल 11 दो पहिया वाहन) व 10 मोबाइल फोन भिन्न-भिन्न कम्पनी के बरामद हुए हैं । ये सभी दिल्ली-एनसीआर में सक्रिय थे।
एसीपी अतुल कुमार सिंह ने बताया कि थाना टीलामोड़ पुलिस टीम द्वारा चेकिंग के दौरान व मुखबिर की सूचना के आधार पर दो पहिया वाहन चोरी करने वाले अंतरराज्यीय वाहन चोर गिरोह के 05 शातिर बदमाश साजन, तुलसी निकेतन, समीर उर्फ बर्गर निवासी राजीव कॉलोनी, सूरज निवासी शहीद नगर थाना साहिबाबाद, सद्दाम निवासी मौहल्ला लुकमानपुरा व नदीम को गिरफ्तार किया गया है।
पूछताछ में यह तथ्य प्रकाश में आये कि ये सभी आरोपित आपस में मिलकर दिल्ली-एनसीआर क्षेत्र में मोटरसाइकिल, स्कूटी व मोबाइल फोन चोरी आदि की घटना कारित करते हैं। चोरी किये वाहन को खण्डहर जैसी जगह लाकर खड़ा कर देते हैं और मौका मिलते ही उन वाहनों को सस्ते दामों में बेच देते हैं । सभी अभियुक्तों से सख्ती से पूछताछ करने पर यह तथ्य भी प्रकाश में आये कि ये सभी अभियुक्त चोरी के माल को खरीदने और बेचने का व्यापार भी करते हैं।
-----
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / फरमान अली