कोयला रैक यार्ड स्थानांतरण की मांग को लेकर भाजपा नेता समेत अन्य के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज
दुमका, 2 जुलाई (हि.स.)। रेलवे स्टेशन से कोयला रैक यार्ड हटाने की मांग कर रहे आंदोलनकारियों पर रेलवे पोस्ट दुमका की ओर से मामला दर्ज कर दिया गया है। इसमें सिदो कान्हु मुर्मू विश्वविद्यालय के सिनेट सदस्य सह भाजपा नेता बिमल मरांडी, जल, जंगल और जमीन की ल
पिछले रविवार को आरपीएफ जवानों और आंदोलनकारियों से होती नोक-झोंक


दुमका, 2 जुलाई (हि.स.)। रेलवे स्टेशन से कोयला रैक यार्ड हटाने की मांग कर रहे आंदोलनकारियों पर रेलवे पोस्ट दुमका की ओर से मामला दर्ज कर दिया गया है। इसमें सिदो कान्हु मुर्मू विश्वविद्यालय के सिनेट सदस्य सह भाजपा नेता बिमल मरांडी, जल, जंगल और जमीन की लड़ाई में आगे रहने वाली मुन्नी हांसदा, कोयला डंपिंग यार्ड हटाने की वर्षों से लड़ाई लड़ने वाले रवि मंडल, लोजपा नेता हेमंत श्रीवास्तव, अभय कुमार, विष्णु यादव, अमन सिंह और संजय मंडल सहित अन्य के खिलाफ मामला दर्ज कराया गया है।

मामला रेलवे एक्ट की धारा 147/145/146 के तहत मामला दर्ज किया गया है। जिसका केस नंबर 716/25 है। इस मामले में संबंधित पक्षों को 3 जुलाई को दस बजे अपना पक्ष रखने के लिए समन जारी किया गया है।

इधर मामला दर्ज होने के बाद भाजपा नेता बिमल मरांडी ने कहा कि दुमका वासियों को प्रदुषण से मुक्ति हम दिला कर रहेंगे। उन्होंने कहा कि अब आर-पार की लड़ाई होगी। जबकि रवि मंडल ने कहा कि पिछले 38 सप्ताह से पूर्णतः शांतिपूर्ण तरीके से धरना प्रदर्शन किया जा रहा था। जिस पर रेलवे को कोई आपत्ति नहीं थी। लेकिन अचानक बिना किसी कारण अब उन लोगों का मौलिक अधिकार भी छीना जा रहा है। दुमका रेलवे स्टेशन पर बने कोयला डंपिग यार्ड से हजारों लोगों का जीवन प्रभावित हो रहा है।

लेकिन इसकी चिंता किसी को भी नहीं है। उन्होंने कहा कि आस-पास के लोगों के स्वास्थ्य पर इसका बहुत ही बूरा प्रभाव पड़ रहा है। हम सिर्फ और सिर्फ दुमका रेलवे स्टेशन पर बने कोयला डंपिग यार्ड को स्थानांतरित करने की ही मांग कर रहे हैं। लेकिन इसमें भी बीजीआर कंपनी और रेलवे अपनी मनमानी कर रहा है। इन केस मुकदमों से हम डरने वाले नहीं हैं।

उन्होंने कहा कि दर्जनों शिक्षण संस्थानों के अलावा महिला, बच्चे नौजवान और बुजुर्ग प्रभावित हैं। चंद स्वार्थी तत्वों के हाथों में संबंधित विभाग खेल रहा है। दूसरी ओर आरपीएफ दुमका पोस्ट के इंस्पेक्टर मनोज कुजूर ने कहा कि धरनार्थियों के पास रेलवे स्टेशन परिसर में धरना प्रदर्शन करने का कोई अनुमति नहीं है। उक्त लोगों पर रेलवे के कार्यों में बाधा डालने और आरपीएफ कर्मियों के साथ अभद्रता करने का चार्ज लगाया गया है। हम अनाधिकृत रूप से धरना प्रदर्शन करने की आज्ञा नहीं दे सकते।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / नीरज कुमार