बर्मिंघन टेस्ट: इंग्लैंड ने टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी, भारत ने किए तीन बदलाव, बुमराह को आराम
बर्मिंघन, 02 जुलाई (हि.स.)। भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज के दूसरे मैच में आज इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी है। भारतीय कप्तान शुभमन गिल ने टॉस के बाद कहा कि वह भी पहले गेंदबाजी करना पसंद करते, क्य
बेन स्टोक्स और शुभमन गिल टॉस करते हुए


बर्मिंघन, 02 जुलाई (हि.स.)। भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज के दूसरे मैच में आज इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी है। भारतीय कप्तान शुभमन गिल ने टॉस के बाद कहा कि वह भी पहले गेंदबाजी करना पसंद करते, क्योंकि अगर पिच में कोई हरकत है तो वह पहले दिन देखने को मिलेगी।

भारतीय टीम ने इस मुकाबले के लिए तीन बदलाव किए हैं। जसप्रीत बुमराह की जगह आकाशदीप, शार्दुल ठाकुर की नीतीश कुमार रेड्डी और साईं सुदर्शन की जगह वॉशिंगटन सुंदर को प्लेइंग इलेवन में शामिल किया गया है।

गिल ने बुमराह की अनुपस्थिति पर कहा,बुमराह को आराम देने का फैसला सिर्फ उनके वर्कलोड मैनेजमेंट को ध्यान में रखते हुए लिया गया है। हमें बीच में एक अच्छा ब्रेक जरूर मिला, लेकिन यह मैच हमारे लिए काफी अहम है। तीसरा टेस्ट लॉर्ड्स में खेला जाएगा और वहां की पिच में ज्यादा मदद मिलने की उम्मीद है, इसलिए हमने तय किया है कि बुमराह को उस मैच के लिए बचाकर रखा जाए।

कप्तान ने यह भी बताया कि टीम मैनेजमेंट कुलदीप यादव को शामिल करने को लेकर उत्सुक था, लेकिन पिछले मैच में निचले क्रम के बल्लेबाजों के खराब प्रदर्शन को देखते हुए इस बार बल्लेबाज़ी को गहराई देने पर ज़ोर दिया गया।

भारत इस मुकाबले में जीत दर्ज कर सीरीज़ बराबर करना चाहेगा, वहीं इंग्लैंड की कोशिश होगी कि पहले टेस्ट मैच में मिली जीत की लय को यहां भी बरकरार रखा जाए।

दोनों टीमें

भारत (प्लेइंग इलेवन): यशस्वी जयसवाल, केएल राहुल, करुण नायर, शुबमन गिल (कप्तान), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), नितीश कुमार रेड्डी, रवींद्र जड़ेजा, वॉशिंगटन सुंदर, आकाश दीप, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा।

इंग्लैंड (प्लेइंग इलेवन): जैक क्रॉली, बेन डकेट, ओली पोप, जो रूट, हैरी ब्रूक, बेन स्टोक्स (कप्तान), जेमी स्मिथ (डब्ल्यू), क्रिस वोक्स, ब्रायडन कार्स, जोश टंग, शोएब बशीर

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / सुनील दुबे