सिरसा: वेतन न मिलने से खफा कर्मचारी 125 फुट ऊंची पानी की टंकी पर चढ़ा
सिरसा निवासी संदीप कुमार पंजाब पब्लिक हेल्थ विभाग में है कार्यरत
सिरसा: वेतन न मिलने से खफा कर्मचारी 125 फुट ऊंची पानी की टंकी पर चढ़ा


सिरसा, 2 जुलाई (हि.स.)। सिरसा जिला के गांव पाना निवासी और पंजाब पब्लिक हेल्थ विभाग में कार्यरत फीडर मैन संदीप कुमार वेतन न मिलने पर बुधवार को मंडी किलियांवाली स्थित 125 फुट ऊंची पानी की टंकी पर चढ़ गया। बताया जा रहा है कि संदीप कुमार को पिछले तीन माह से वेतन नहीं मिला था जिसके विरोध वह पानी की टंकी पर चढ़ गया। लोगों को इसका पता चला तो मौके पर भीड़ लग गई।

करीब तीन घंटे चले इस हाइवोल्टेज ड्रामे के बाद पब्लिक हेल्थ के जेई रविंद्र ने लिखित में वेतन देने का आश्वासन दिया। इसके बाद वह टंकी से नीचे उतरा। पब्लिक हेल्थ के फीडर मैन संदीप का आरोप है कि विभाग ने न तो उनका प्रोविजनल पीरियड तय किया है और न ही सर्विस बुक पूरी की है। उनके बाद नियुक्त कर्मचारियों को उनसे अधिक वेतन मिल रहा है। ऐसे में यह कदम उठाना पड़ा। दरअसल फीडर मैन संदीप पिछले 12 वर्षों से पंजाब के पब्लिक हेल्थ में फीडर मैन के पद पर कार्यरत है और डबवाली के पाना गांव का रहने वाला है।

अध्यापकों का जल्द बढ़ाया जाए वेतन: सैनी

प्रदेश में कार्यरत हरियाणा कौशल रोजगार निगम के तहत कार्यरत कर्मचारियों के वेतन में 5 प्रतिशत बढ़ोतरी से जहां कर्मचारियों में वेतन बढ़ोतरी होने से खुशी का माहौल है, वहीं हरियाणा कौशल रोजगार निगम के माध्यम से लगे टीजीटी और पीजीटी अध्यापकों के हिस्से में इस बार भी निराशा ही हाथ लगी। हरियाणा कौशल अध्यापक संगठन के प्रदेशाध्यक्ष मुकेश सैनी ने बुधवार को बताया कि अभी तक एचकेआरएनएल के माध्यम से कर्मचारियों के वेतन में लगातर तीन बार वेतन बढ़ोतरी की जा चुकी है, जोकि 8 प्रतिशत, 4 प्रतिशत और 4 प्रतिशत थी, जिसमें एचकेआरएनएल विभाग ने अध्यापकों को यह कहते हुए अपना पल्ला झाड़ दिया कि आपका बेसिक वेतन शिक्षा सदन द्वारा ही निर्धारित किया गया है, जोकि हमारी बेसिक स्लैब से पहले ही ज्यादा है और आपका वेतन एचकेआरएनएल द्वारा नहीं, बल्कि शिक्षा विभाग द्वारा ही बढ़ाया जाएगा। समय-समय पर यूनियन द्वारा इसके लिए अधिकारियों के पास वेतन बढ़ोतरी की फाइलें लगवाई गई, लेकिन न ही एचकेआरएन ने और न ही शिक्षा विभाग ने किसी प्रकार का कोई संज्ञान नहीं लिया।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / Dinesh Chand Sharma