Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
हमीरपुर 2 जुलाई (हि.स.)। बुधवार को वन महोत्सव सप्ताह के अवसर पर वन प्रभाग की राठ रेंज में स्थित टोल प्लाजा धनौरी के पास एक्सप्रेसवे के किनारे एक पेड़ मां के नाम 2.0 थीम पर पौधरोपण कार्यक्रम अयोजित किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि अजीत कुमार आयुक्त चित्रकूटधाम मंडल बांदा ने बट पौध का रोपण किया।
बुन्देलखंड में जल पुरुष के नाम से पदम उमाशंकर पाण्डेय के द्वारा पाकड़ प्रजाति के पौध का रोपण किया गया। इसके अतिरिक्त जिलाधिकारी घनश्याम मीना, मुख्य विकास अधिकारी चन्द्रशेखर शुक्ला, राघवेन्द्र सिंह उपायुक्त श्रम रोजगार, उपजिलाधिकारी अभिमन्यु कुमार, सीओ राजीव प्रताप सिंह द्वारा एक-एक पौध का रोपण किया गया। इस दौरान 100 पौधें रोपित किए। आयुक्त चित्रकूटधाम मंडल बांदा ने कहा कि एक पेड़ मां के नाम 2.0 प्रत्येक व्यक्ति द्वारा एक पेड़ लगाने का अहवान किया गया। इसके साथ उसका संरक्षण सुनिश्चित करने का जोर दिया गया। इस अवसर पर जल पुरूष पदम उमाशंकर पाण्डेय के द्वारा पेड एंव पानी के महत्व पर प्रकाश डाला गया। इस दौरान विद्यालयों से अमंत्रित विद्यार्थियों को आयुक्त द्वारा पुरूस्कार स्वरूप छाता वितरित कर प्रोत्साहित किया गया। इस मौके पर प्रभागीय वनाधिकारी एके श्रीवास्तव, उप प्रभागीय वनाधिकारी आदर्श कुमार सिंह, क्षेत्रीय वनाधिकारी राठ मौजूद रहे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / पंकज मिश्रा