Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
पौड़ी गढ़वाल, 2 जुलाई (हि.स.)। जिलाधिकारी स्वाति एस. भदौरिया के निर्देशन पर नगर निगम श्रीनगर द्वारा अलकेश्वर घाट एवं आसपास के क्षेत्रों में विशेष सफाई अभियान चलाया गया। नगर आयुक्त श्रीनगर नूपुर वर्मा ने कहा कि नगर की स्वच्छता में सभी नागरिकों की सहभागिता जरूरी है। घाटों पर नियमित सफाई की व्यवस्था सुनिश्चित की जा रही है। साथ ही खुले में कूड़ा डालने व घाटों को गंदा करने वालों पर जुर्माने (स्पॉट फाइन) की कार्रवाई की जाएगी।
नगर निगम की टीम द्वारा प्रातः 6 बजे से 10 बजे तक घाटों पर स्वच्छता अभियान चलाया गया। इस दौरान घाट से प्लास्टिक कचरा, बोतलें व अन्य अपशिष्ट एकत्र कर लगभग 20 किलो कूड़ा निस्तारित करने के साथ ही डेंगू के दृष्टिगत जलभराव वाले स्थानों को साफ़ कर मिट्टी भरान का कार्य किया गया। इसके अतिरिक्त घाट को जेट स्प्रे से धोकर स्वच्छ किया गया।
अभियान में स्थानीय पार्षद राजकुमार (वार्ड 16), रेखा लिंगवाल (वार्ड 10), सहायक नगर आयुक्त रविराज सिंह बंगारी, गायत्री बिष्ट, रघुवीर राय, आनंद भंडारी, रविंद्र सिंह, प्रवीण रावत, विपिन रावत, विजय राणा, सुनीता जोशी, वंदना, शिवानी, संजीव कुमार, दाताराम, राम कुमार व अन्य कार्मिकों और जनप्रतिनिधियों ने सक्रिय सहभागिता निभाई।
हिन्दुस्थान समाचार / कर्ण सिंह