एनएचएम और डाक विभाग में योजनाओं के प्रसार पर मंथन
रांची, 2 जुलाई (हि.स.)। राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन (एनएचएम) झारखंड और भारतीय डाक विभाग के बीच बुधवार को समन्वय बैठक का आयोजन हुआ। बैठक की अध्यक्षता एनएचएम के अभियान निदेशक शशि प्रकाश झा ने की। इस दौरान दोनों विभागों के अधिकारियों ने राज्य में स्वास्थ
बैठक में शामिल अतिथिगण


रांची, 2 जुलाई (हि.स.)। राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन (एनएचएम) झारखंड और भारतीय डाक विभाग के बीच बुधवार को समन्वय बैठक का आयोजन हुआ।

बैठक की अध्यक्षता एनएचएम के अभियान निदेशक शशि प्रकाश झा ने की। इस दौरान दोनों विभागों के अधिकारियों ने राज्य में स्वास्थ्य सेवाओं के प्रचार-प्रसार और सुविधाओं को अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाने की दिशा में संयुक्त रूप से काम करने पर जोर दिया।

बैठक में भारतीय डाक विभाग की ओर से सहायक निदेशक और डाक अधीक्षक ने भाग लिया। दोनों विभागों ने स्वास्थ्य योजनाओं की जानकारी गांव-गांव तक पहुंचाने, गर्भवती महिलाओं और नवजात बच्चों से संबंधित सेवाओं की सुगमता, टीकाकरण अभियान और डिजिटल स्वास्थ्य मिशन को जन-जन तक पहुंचाने के लिए सामूहिक रणनीति तैयार करने पर चर्चा की।

मौके पर अभियान निदेशक शशि प्रकाश झा ने डाक विभाग की संरचना और नेटवर्क का लाभ उठाकर राज्य के दूरस्थ क्षेत्रों में भी स्वास्थ्य सेवाओं की पहुंच सुनिश्चित करने पर जोर दिया। उन्होंने बताया कि दोनों विभागों के संयुक्त प्रयास से लोगों में जागरूकता बढ़ेगी। सरकारी योजनाओं का लाभ समय पर मिल सकेगा।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / Manoj Kumar