कांग्रेस ने पाकिस्तान को यूएनएससी का अस्थायी अध्यक्ष बनने पर जतायी चिंता
body{font-family:Arial,sans-serif;font-size:10pt;}.cf0{font-family:Nirmala UI,sans-serif;font-size:11pt;} बेंगलुरू, 2 जुलाई (हि.स.)। अखिल भारतीय कांग्रेस समिति (एआईसीसी) के महासचिव रणदीप सुरजेवाला ने पाकिस्तान को संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद (यूएन
Cong


body{font-family:Arial,sans-serif;font-size:10pt;}.cf0{font-family:Nirmala UI,sans-serif;font-size:11pt;}

बेंगलुरू, 2 जुलाई (हि.स.)। अखिल भारतीय कांग्रेस समिति (एआईसीसी) के महासचिव रणदीप सुरजेवाला ने पाकिस्तान को संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद (यूएनएससी) का अस्थायी अध्यक्ष बनाए जाने पर चिंता जाहिर की है। बुधवार को बेंगलुरु स्थित केपीसीसी कार्यालय में माडिया से बातचीत में उन्होंने कहा कि पाकिस्तान एक ऐसा देश है, जिसपर आतंकियों को पालने-पोसने और अलग-अलग देशों में अस्थिरता फैलाने की कोशिश जैसे गंभीर आरोप लगते हैं, बावजूद इसके वह इतना जिम्मेदार पद कैसे पा गया?

रणदीप सुरजेवाला ने कहा कि पाकिस्तान एक ऐसा देश है, जो आतंकवादियों को प्रायोजित करता है। ऐसे देश को संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद की बैठक की अध्यक्षता करने का अवसर मिलना गंभीर बात है। उन्होंने कहा कि यह अत्यंत गंभीर मुद्दा है। इस मुद्दे को लेकर उन्होंने केंद्र सरकार पर निशाना भी साधा।

उन्होंने केंद्र सरकार पूछा कि पाकिस्तान को समर्थन क्यों मिला? केंद्र सरकार ने इसे क्यों नहीं रोका? क्या सरकार के पास इस अवसर को रोकने की शक्ति नहीं है? आखिर इतनी विदेश यात्राओं का नतीजा क्या है?

कांग्रेस महासचिव ने कहा कि पहलगाम में हमला हुआ। बाकी देशों ने पाकिस्तान का साथ दिया। लेकिन भारत का साथ किस देश ने दिया? हमारे पड़ोसी देश भी साथ देने नहीं आए। यूपीए सरकार के समय पड़ोसी देशों से अच्छे संबंध थे। श्रीलंका, बांग्लादेश, नेपाल से अच्छे संबंध थे। तब वे सहयोग करते थे। लेकिन पहलगाम हमले के समय कोई समर्थन करने नहीं आया।

---------------

body{font-family:Arial,sans-serif;font-size:10pt;}.cf0{font-family:Nirmala UI,sans-serif;font-size:11pt;}.cf1{font-family:Nirmala UI,sans-serif;font-size:11pt;}

हिन्दुस्थान समाचार / राकेश महादेवप्पा