ग्रामीणों और बदमाशों में भिड़ंत, अवैध तमंचा और बाइक सहित एक हिरासत में
सुलतानपुर, 2 जुलाई (हि.स.)। शिवगढ़ थाना क्षेत्र मे बीती रात किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने के इरादे से आए लगभग छह बदमाशों को ग्रामीणों ने खदेड़ लिया। लोगों से घिरा देख बदमाशों ने हवाई फायरिंग की। बावजूद इसके बदमाशों से ग्रामीण भिड़ गए। एक बदमाश
ग्रामीणों और बदमाशों में भिड़ंत, अवैध तमंचा और बाइक सहित एक हिरासत में


सुलतानपुर, 2 जुलाई (हि.स.)। शिवगढ़ थाना क्षेत्र मे बीती रात किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने के इरादे से आए लगभग छह बदमाशों को ग्रामीणों ने खदेड़ लिया। लोगों से घिरा देख बदमाशों ने हवाई फायरिंग की। बावजूद इसके बदमाशों से ग्रामीण भिड़ गए। एक बदमाश को बाइक समेत पकड़ लिया गया। करीब एक घंटे बाद तीन बाइक पर सवार होकर फिर लौटे बदमाशों की ग्रामीणों से भिड़ंत हो गई। इस बार की भिड़ंत में बदमाशों को एक और बाइक छोड़कर भागना पड़ा। पुलिस पकड़े गए बदमाश काे हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।

शिवगढ़ थाना क्षेत्र मे मंगलवार रात हथियारों से लैश दो बाइक पर सवार लगभग छह बदमाश चौराहे पर दिखाई दिये। बदमाश किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने के इरादे से चक्कर काट रहे थे। वहां मौजूद लोगों को उनके बाहरी होने का शक हुआ तो बदमाशों से पूछताछ करना चाहा। उनके पास कट्टा देख ग्रामीण भिड़ गए। लोगों से घिरता देख बदमाश हवाई फायरिंग कर भागने लगे। गोली चलने के बाद भी ग्रामीणों ने दौड़ाकर एक बदमाश को बाइक सहित पकड़ लिया। पकड़े जाते ही बदमाश ने कट्टा फेंक दिया। अंधेरे का लाभ उठाकर बाकी बदमाश फरार हो गए। सूचना पर पहुंची शंभूगंज चौकी पुलिस बदमाश और बाइक को ले गई।

स्थानीय लाेगाें ने बताया कि लगभग एक घंटे बाद तीन बाइक पर सवार होकर बदमाश फिर लौटे। इस बार भी बदमाशों को ग्रामीणों का विरोध देख एक बाइक छोड़कर कर भागना पड़ा। कुछ देर की खोजबीन के बाद ग्रामीणों को बदमाश द्वारा फेंका गया कट्टा मिल गया। शंभूगंज चौकी पुलिस दोबारा आई। ग्रामीणों ने कट्टा और बाइक उन्हें सौंप दिया। शिवगढ़ थाना प्रभारी पंडित त्रिपाठी ने बताया कि बदमाश से पूछताछ चल रही। आरोपित पर कड़ी कार्रवाई की जायेगी।

हिन्दुस्थान समाचार / दयाशंकर गुप्ता