जहानाबाद पुलिस ने चोरी की बाइक सहित चोर को किया गिरफ्तार
फतेहपुर, 02 जुलाई (हि.स.)। जिले में बुधवार को पुलिस ने गश्त के दौरान चोरी की एक बाइक, एक बकरा सहित एक तमंचा दो कारतूस बरामद कर एक चोर को गिरफ्तार किया है जबकि दूसरा भाग जाने में सफल हो गया। पुलिस ने पकड़े गए चोर के विरुद्ध विधिक कार्रवाई कर जेल भेजा
पुलिस की गिरफ्त में बकरा चोर


फतेहपुर, 02 जुलाई (हि.स.)। जिले में बुधवार को पुलिस ने गश्त के दौरान चोरी की एक बाइक, एक बकरा सहित एक तमंचा दो कारतूस बरामद कर एक चोर को गिरफ्तार किया है जबकि दूसरा भाग जाने में सफल हो गया। पुलिस ने पकड़े गए चोर के विरुद्ध विधिक कार्रवाई कर जेल भेजा है।

जहानाबाद थाना के वरिष्ठ उप निरीक्षक रविंद्र कुमार, उपनिरीक्षक नारद भारती, उपनिरीक्षक प्रवीण कुमार यादव, प्रशांत मिश्रा हमराही फोर्स के साथ मुखविर की सूचना पर कस्बे के नहर पटरी पर गोकुलपुर तिराहे पर एक बाइक में दो संदिग्ध लोगों को आते हुए देखा। पुलिस को देखकर दोनों हड़बड़ाहट में बाइक सहित गिर पड़े। जिसमें एक चोर पुलिस को चकमा देकर भाग जाने में सफल हो गया जबकि दूसरा चोर पुलिस के हत्थे चढ़ गया। जिसने पुलिस की पूंछताछ में बताया कि जनपद कानपुर नगर के थाना शिवराजपुर के मोहल्ला गढ़ी निवासी मुकेश गिहार है। जिसके कब्जे से पुलिस ने एक अदद देशी तमंचा 315 बोर, दो कारतूस, चोरी की एक बाइक बरामद की गई है। जो बांदा जनपद से चोरी कर लाई गई एवं एक बकरा सरांय बकेवर से चोरी कर लाये थे।

वरिष्ठ उपनिरीक्षक रविंद्र कुमार ने बताया कि गिरफ्तार चोर कंजरन डेरा नोनारा निवासी पिंटू पुत्र महेश गिहार के साथ चोरी करके बकरा लाया है और बकरा को बेचने के लिए जा रहा था, जिसे पुलिस ने गिरफ्तार किया है। साथ ही विधिक कार्रवाई कर जेल भेज दिया गया है।

हिन्दुस्थान समाचार / देवेन्द्र कुमार